उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
New Maharashtra Governor: भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सिंतबर को चुनाव होना है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने रविवार शाम को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया। अब सबकी निगाहें विपक्ष की ओर टिकी हुई हैं। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भी इस चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतार सकता है।
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हुआ था। जिसके बाद नए उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए मंथन जारी था, जो सीपी राधाकृष्णन का नाम सामने आने के बाद पूरा हुआ। लेकिन भाजपा की एक तलाश खत्म होते ही दूसरी खोज शुरू हो गई है।
सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल है। 21 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरने से पहले उन्हें राज्यपाल के पद से इस्तीफा देना होगा। इससे महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद खाली हो जाएगा। ऐसे में भाजपा और एनडीए गठबंधन में अब राज्यपाल के लिए नए चेहरे की तलाश करनी होगी।
सीपी राधाकृष्णन को पुष्पगुच्छ देते सीएम फडणवीस
वैसे पूरे देश में संघ (RSS) की अच्छी पकड़ है, लेकिन महाराष्ट्र संघ के लिए खास है। क्योंकि इसका मुख्यालय नागपुर में है। ऐसे में महाराष्ट्र के राज्यपाल के लिए भाजपा ऐसे को ऐसे चेहरे की तलाश होगी जो साफ-सुथरी छवि वाला हो और संघ में अच्छी पैठ रखता हो, ताकि राज्य सरकार के साथ-साथ भाजपा और संघ में तालमेल बना रहे।
यह भी पढ़ें:- ‘हम क्यों सपोर्ट करें…’, CP राधाकृष्णन की उम्मीदवारी पर बोले संजय राउत, बताया विपक्ष का गेमप्लान
वहीं भाजपा का ध्यान चुनावी, राजनैतिक और जातिगत समीकरणों पर रहेगा। महाराष्ट्र में इसी साल निकाय चुनाव होने हैं। वहीं कुछ राज्यों में अलगे कुछ समय में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में किसी भी नाम को सामने लाने से पहले जातिगत, राजनीतिक समीकरणों को साधने की काेशिश की जाएगी। जिससे न केवल महाराष्ट्र के निकाय चुनाव बल्कि अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को फायदा हो सके।
भाजपा अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश में भी जुटी हुई है। जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन नए अध्यक्ष के बनने तक वे इस पद पर बने रहेंगे। नए अध्यक्ष को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में मंथन जारी है। ऐसे में देखना अहम होगा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल के लिए कौन सा चेहरा सामने लाती है।