संजय राउत व सीपी राधाकृष्णन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Sanjay Raut on CP Radhakrishnan: उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सिंतबर को चुनाव होना है। इसके लिए एनडीए ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और उम्मीदवार को ऐलान कर दिया है। रविवार शाम को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अब सबकी निगाहें विपक्ष की ओर टिकी हुई है। आज इंडिया गठबंधन की उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बैठक होनी है। इसमें चुनाव की रणनीति तय की जाएगी।
इस बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एनडीए द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने पर प्रतिक्रिया देते हुए समर्थन को लेकर बड़ी बात कही है।
सीपी राधाकृष्णन के समर्थन को लेकर पूछे गए सवाल पर संजय राउत ने कहा “हमारी पार्टी क्यों सपोर्ट करेगी। ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन निश्चित रूप से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, एक बहुत ही संतुलित व्यक्तित्व के धनी हैं। अगर महाराष्ट्र के राज्यपाल उपराष्ट्रपति बनते हैं, तो हमें खुशी होगी, लेकिन चुनाव होगा।”
VIDEO | Delhi: On NDA naming CP Radhakrishnan, Governor of Maharashtra, as their Vice Presidential candidate, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “… Election will happen. INDIA bloc will take a decision. I cannot tell you the decision right now, but yes, leaders will sit… pic.twitter.com/KyekiOy9kH
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2025
संजय राउत ने कहा कि इंडिया गठबंधन एक निर्णय लेगा, मैं नहीं कह सकता कि वह निर्णय क्या होगा, लेकिन आज हम इस पर चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे। देश में उपराष्ट्रपति पद से भी ज़्यादा गंभीर मुद्दा है, वोट चोरी का मुद्दा, और हम इससे ध्यान भटकाना नहीं चाहते।
यह भी पढ़ें:- चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष, ‘वोट चोरी’-एसआईआर पर चढ़ा सियासी पारा
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह एक बहुत अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं, गैर-विवादास्पद। उनके पास बहुत अनुभव है।
बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को मतदान होगा। वहीं 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख है। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन के नाम को ऐलान कर दिया है। पहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने भी सक्रियता दिखाते हुए आज राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में एक खास बैठक बुलाई है जिसमें संयुक्त उम्मीदवार पर चर्चा की जाएगी।