लाडकी बहिण योजना की 16वीं किस्त, (डिजाइन फोटो/ नवभारत)
Ladki Bahin Yojana 16th Installment Update: महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए आज मंगलवार, 4 नवंबर का दिन बेहद खास है। पूरे अक्टूबर महीने के इंतजार के बाद आखिरकार, वो समय आ ही गया है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार की चर्चित मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (ladakibahin.maharashtra.gov.in) की अक्टूबर महीने की किस्त आज से जारी की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राज्य सरकारी की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति एस. तटकरे ने जानकारी दी है।
गौरतलब है कि इस योजना के तहत महाराष्ट्र में 21 से 65 साल की महिलाओं के बैंक खाते में सरकार की ओर से हर महीने 1500 रुपये भेजे जाते हैं। सितंबर महीने की किस्त 10 अक्टूबर तक पात्र महिलाओं के खाते में आ गई थी। अब अक्टूबर महीने की किस्त जारी की जा रही है। इस खबर से पात्र महिला लाभार्थियों में खुशी का माहौल है।
लाडकी बहिण योजना की ई-केवाईसी (Ladki Bahin Scheme e-kyc) को लेकर अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है, तो आप हेल्पलाइन पर कॉल कर इसकी शिकायत कर सकते हैं। लाडकी बहिण योजना का हेल्पलाइन नंबर 181 है। आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
लाडकी बहिण योजना की ईकेवाईसी में लोगों के सामने ओटीपी को लेकर काफी समस्याएं आ रही हैं। ऐसा भी देखने को मिल रहा है कि महिलाओं का आधार कार्ड परिवार के किसी अन्य सदस्य के मोबाइल नंबर से अटैच था और वो बंद हो गया है। ऐसे में नंबर का पता नहीं चल पा रहा है।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के तहत दी जाने वाली किस्त में खामियों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को जरूरी कर दिया है। इसके अलावा सरकार की ओर यह भी स्पष्ट है कि 1500 रुपये सिर्फ उन्हीं खातों में जाएंगे, जो बैंक अकाउंट आधार से लिंक हैं। अगर किसी महिला का बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो उनके खाते में 1500 रुपये नहीं आएंगे। 18 नवंबर ई-केवाईसी की आखिरी तारीख है।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना : महिला सक्षमीकरणाची अखंड क्रांती ! मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेच्या सर्व पात्र लाभार्थ्यांना ऑक्टोबर महिन्याचा सन्मान निधी वितरित करण्याच्या प्रक्रियेस उद्या पासून सुरुवात होत आहे. लवकरच योजनेतील सर्व पात्र लाभार्थ्यांच्या आधार संलग्नित… pic.twitter.com/Snf9kgFcvR — Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) November 3, 2025
ये भी पढ़ें: 2027 तक लेकर रहेंगे स्वतंत्र विदर्भ राज्य, विराआंस की बैठक में लिया संकल्प, 16 दिसंबर को लांग मार्च
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना- महाराष्ट्र सरकार की एक योजना है, जिसे जुलाई 2024 में शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य राज्य की 21 से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना, उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाना और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करना है। महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 1,500 रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है।