महायुति गठबंधन (सोर्स: एएनआई)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पार्टियां एक्शन मोड पर हैं। इसके चलते महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन आज यानी 15 अक्टूबर 2024 को विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा कर सकती है। जानकारी के मुताबिक महायुति गठबंधन आज दोपहर बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पावर शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को करीब 70 सीटें मिल सकती हैं, तो वहीं अजित पवार की एनसीपी को 60 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा बीजेपी राज्य की बाकी 158 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को दो बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं। जिसमें शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी गठबंधन की महायुति प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी तो वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक होगी। इसमें चुनाव पर होने वाली तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही आगे की रणनीति भी तय होगी। इस बैठक के जरिए चुनाव निरीक्षकों से विधानसभा क्षेत्रों की तैयारी का जायजा लिया जाएगा। महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले, बाला साहब थोरात, वर्षा गायकवाड सहित इस बैठक में कई बड़े नेता शामिल होंगे। बता दें कि यह बैठक सुबह 10 बजे तिलक भवन में की जाएगी।
कांग्रेस की बैठक के बाद दोपहर 2.30 बजे महायुति गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। जिसमें सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सवाल जवाब भी हो सकते हैं। इसके अलावा राज्य में लॉ एंड
ऑर्डर के मुद्दों पर भी पार्टी के नेता अपना पक्ष रखेंगे। जानकारी के अनुसार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें पार्टी ने चुनाव को लेकर चर्चा की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अलावा अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे पहुंचे अस्पताल, आदित्य ठाकरे ने बताया एंजियोप्लास्टी का सच, जानिए क्या है मामला
दिल्ली में हुई इस बैठक के बाद महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि चुनाव को लेकर विधायकों की सीट पर चर्चा पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा। जिसके जहां सीटिंग विधायक हैं वह वहीं से चुनाव लड़ेगा। गठबंधन की सभी पार्टियां उसे सपोर्ट करेंगी।