बजट में एयरपोर्ट को लेकर अजित पवार ने कई कई बड़े ऐलान (डिजाइन फोटो)
Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने वित्त एवं योजना मंत्री के तौर पर आज यानी 10 मार्च को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार का पहला बजट पेश किया। यह पहली बार है जब अजित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार का बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए अजित पवार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कई बड़े ऐलान किए। इसमें सड़कों के साथ-साथ एयरपोर्ट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। अजित पवार ने राज्य के हवाई अड्डों के लिए कई बड़े ऐलान किए।
अजित पवार ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक मेट्रो लाइन का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। नवी मुंबई के उल्वे में 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का 85 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और अप्रैल 2025 में घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
इस बजट में खास बात यह रही कि विदर्भ के हवाई अड्डों के विकास लिए जोर दिया गया। इसमें नागपुर, गड़चिरोली, अमरावती, अकोला शामिल है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अजित पवार ने बताया कि मुंबई, नागपुर और पुणे महानगरों के नागरिकों के लिए कुल 143.57 किलोमीटर मेट्रो लाइनें चालू की गई हैं – जिससे प्रतिदिन लगभग 10 लाख यात्रियों को लाभ मिल रहा है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आने वाले वर्ष में कुल 64.4 किलोमीटर मेट्रो लाइन शुरू की जाएंगी, जिसमें मुंबई में 41.2 किलोमीटर और पुणे में 23.2 किलोमीटर शामिल हैं। अगले 5 वर्षों में कुल 237.5 किलोमीटर मेट्रो लाइनें चालू होंगी। वहीं नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है, जिसकी लंबाई 43.80 किलोमीटर है और इसकी लागत 6,708 करोड़ रुपये है।