कोल्हापुर में हिंसक झड़प, फोटो: सोशल मीडिया
Violence in Kolhapur: कोल्हापुर में उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और एक कार व एक टेंपो में आग भी लगा दी। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। इसमें दो पुलिसकर्मियों समेत लगभग 10 लोग घायल हो गए।
मामला बीती रात करीब 11 बजे की है। जानकारी के मुताबिक नमाज के बाद किसी मुद्दे पर दो समुदायों के युवकों में कहासुनी हो गई। देखते-ही-देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और माहौल बिगड़ गया। पत्थरबाजी में आसपास खड़े वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए। कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
कोल्हापुर पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, इस तनाव की जड़ एक मंच को लेकर हुई खींचतान बताई जा है। सिद्धार्थनगर में एक फुटबॉल क्लब की वर्षगांठ पर सड़क पर एक स्टेज बनाया गया था। बाद में इस मंच को हटाने को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद बढ़ गया और हिंसा में बदल गया।
#WATCH महाराष्ट्र: कोल्हापुर एसपी योगेश कुमार गुप्ता ने बताया, “सीपीआर अस्पताल के पास दो समाज में गैरसमज होने से तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। मौके पर अब शांति है। दोनों समाज के वरिष्ठ नेताओं ने भी शांति बनाए रखने का आह्वान किया है। जनता से आग्रह… pic.twitter.com/y4Br35zACK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
हंगामा बढ़ने की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। आला अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया। एसपी योगेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह विवाद गलतफहमी की वजह से भड़का था। उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों के वरिष्ठ लोग आगे आए हैं और शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।”
पत्थरबाजी और हिंसा में घायल हुए लोगों को सीपीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। प्रशासन ने बताया कि वाहनों और संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना रहा, लेकिन पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दोषियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: रातभर जलाता रहा नोट फिर भी खत्म नहीं हुए पैसे, कालेधन का कुबेर निकला बिहार का सुपरिटेंडेंट इंजीनियर
पुलिस प्रशासन और दोनों समुदायों के वरिष्ठ नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कोल्हापुर एसपी योगेश कुमार गुप्ता ने बताया, “सीपीआर अस्पताल के पास दो समाज में गैरसमज होने से तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। मौके पर अब शांति है। दोनों समाज के वरिष्ठ नेताओं ने भी शांति बनाए रखने का आह्वान किया है। जनता से आग्रह है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।”