
युवक ने की आत्महत्या (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Social Media Threats: महाराष्ट्र के जालना जिले में एक 28 वर्षीय युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान महेश अडे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सड़क किनारे सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करता दिखाई दे रहा था। वीडियो के वायरल होने के बाद उसे सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही थीं।
महेश का यह वीडियो उसके ही एक दोस्त ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। इसमें वह अपने साथियों के साथ “छत्रपति संभाजीनगर” लिखे एक बोर्ड के पास खड़ा दिखाई देता है। कुछ ही दिनों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। वायरल होने के बाद महेश और उसके दोस्तों ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार ऑनलाइन धमकियां मिलती रहीं।
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कई इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर शेयर किया गया था, जिनमें एक स्थानीय शिवसेना जिला प्रमुख का अकाउंट भी शामिल था। इस वीडियो को एक स्थानीय शिवसेना के नेता ने शेयर किया। जिसके बाद वह तनाव की स्थिति में चला गया। इसके बाद महेश को फोन और सोशल मीडिया पर लगातार धमकी भरे संदेश आने लगे। मानसिक दबाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें – नागपुर में एक ही दिन में 9 की धरपकड़, ट्रेनों में संतरे बेच रही थी गैंग, RPF की CIB का बड़ा एक्शन
सूत्रों के मुताबिक, आत्महत्या से पहले महेश ने दोस्तों से कहा था कि वह अब और यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकता। फिलहाल आष्टी पुलिस ने वीडियो वायरल करने और उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।






