
शिवसेना यूबीटी की बैठक (सौजन्य-नवभारत)
NMC Elections: नागपुर में निकाय चुनाव के लिए शिवसेना यूबीटी ने बैठक का आयोजन किया। बैठक लोकसभा संपर्क प्रमुख सतीश हरे की अध्यक्षता में नंदनवन स्थित कार्यालय में हुई, जिसमें अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में मनपा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
हरे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के तहत गठबंधन की संभावना खुली है, लेकिन यदि गठबंधन नहीं होता, तो शिवसेना स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी और प्रत्येक प्रभाग में अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने और जनता से संपर्क बढ़ाने की जरूरत है।
हरे ने कहा कि शिवसेना की नगर इकाई ने पहले ही विभिन्न प्रभागों में संगठन मजबूत कर लिया है। अब बूथ स्तर पर कार्य बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी को नागपुर में सशक्त बनाना है और मनपा में जीत हासिल करनी है।
बैठक में जिला संपर्क प्रमुख किशोर कुंभारे ने सभी पदाधिकारियों को चुनावी रणनीति तैयार करने और संगठन को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रभाग में जनता के मुद्दों पर अभियान चलाया जाएगा ताकि शिवसेना की छवि एक मजबूत जनपक्षीय पार्टी के रूप में उभरे।
यह भी पढ़ें – शिंदे दोबारा सीएम बने तो वह कुर्सी वापस दे देंगे, निकाय चुनाव से पहले बोले फडणवीस, कहा- गठबंधन तय
बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले हफ्तों में प्रत्येक प्रभाग स्तर पर विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी और नागरिकों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा। शिवसेना ने यह भी घोषणा की कि पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ मनपा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है।
बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों जैसे सुरेश सावके, सारांश डोंगरवार, किशोर पराते, तिनेश तिवारी, किशोर ठाकरे, मेघराज कणोलकर, राजेश काकोडकर, संदीप पाटिल, हर्षवर्धन वंजारी, मुक्ता तिवारी, सुनील बंजारी, आशिष माणे, दीपक जोंधले, विकाश देशमुख, गुलाबराव भावर, मंगेश क्षेमक, निमा अईकुले सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।






