
कूड़े में मिले आधार कार्ड और वोटिंग कार्ड (सौ. AI Generated)
Jalna News In Hindi: जालना महानगरपालिका के सार्वत्रिक चुनाव 2025-26 की पृष्ठभूमि में आदर्श आचार संहिता की सख्त निगरानी जारी है। इसी दौरान शहर में एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसने चुनाव प्रशासन और नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है।
सावरकर चौक और सिंधी बाजार इलाके में कचरे के ढेर से कई नागरिकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बेवारिस हालत में पाए गए। यह जानकारी सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
11 जनवरी 2026 को आचार संहिता कक्ष को शिकायत प्राप्त हुई कि सावरकर चौक क्षेत्र में सरकारी और नागरिक पहचान पत्र कचरे में फेंके गए हैं। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
अतिरिक्त आयुक्त अर्जुन गिराम ने तत्काल उड़नदस्ता (FST) को घटनास्थल पर भेजकर जांच करने और विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। भरारी दल के प्रमुख डी. एन. हिवराले ने अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कचरे के ढेर से कई नागरिकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बरामद हुए। प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
अतिरिक्त आयुक्त के लिखित आदेश के अनुसार डी. एन. हिवराले ने सदर बाजार पुलिस थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें :- HSC Exam 2026: 12वीं के छात्रों के हॉल टिकट ऑनलाइन जारी, 12 जनवरी से डाउनलोड
आचार संहिता नोडल अधिकारी एवं निवासी उपजिलाधिकारी शशिकांत हदगल ने स्पष्ट किया कि चुनाव से जुड़े दस्तावेजों या मतदाता पहचान पत्रों के प्रति लापरवाही या दुरुपयोग को गंभीर आपराधिक कृत्य माना जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






