(काॅन्सेप्ट फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र की 2.5 करोड़ से अधिक महिलाएं मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की आठवीं किस्त का इंतजार कल ही खत्म हो गया था। मंत्री अदिति तटकरे ने जानकारी देते हुए बताया था कि फरवरी माह की किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर यानी 7 मार्च को दी जाएगी। अब महाराष्ट्र सरकार और मंत्री अदिति तटकरे ने राज्य की ‘लाडकी बहनों’ के लिए एक और खुशखबरी दी है।
राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत फरवरी की किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या यानी 7 मार्च को लाभार्थियों के खाते में जमा की जाएगी। विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते समय तटकरे ने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी।
आज यानी मंगलवार को मंत्री अदिति तटकरे ने ऐलान किया कि लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी महिलाओं को इस बार 3000 रुपए दिए जाएंगे। यह 3000 रुपए फरवरी और मार्च माह की किस्त होगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या यानी 7 मार्च को दो माह की किस्त एक साथ महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
मंत्री अदिति तटकरे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि “लाडकी बहनों के लिए महिला दिवस का उपहार! महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को फरवरी और मार्च महीने का लाभ दिया जाएगा। 7 मार्च 2025 तक सभी पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में 3,000 रुपये का दो महीने का मानदेय जमा कर दिया जाएगा!
लाडक्या बहिणींना महिला दिनाची भेट !
महिला दिनाच्या पूर्वसंध्येला मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेतील सर्व पात्र लाभार्थ्यांना फेब्रुवारी व मार्च महिन्याचा लाभ दिला जाणार आहे.
७ मार्च २०२५ पर्यंत सर्व पात्र लाभार्थ्यांच्या बँक खात्यात दोन महिन्यांचा सन्मान निधी ३००० रुपये जमा… pic.twitter.com/37HlfDfPWF
— Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) March 4, 2025
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बता दें कि कल यानी सोमवार को मंत्री तटकरे ने कहा था कि यह योजना 2.5 करोड़ महिलाओं तक पहुंच चुकी है और पिछले महीने 2.35 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को भत्ता मिल चुका है। मार्च की किस्त 26 मार्च को बजट सत्र की समाप्ति से पहले वितरित कर दी जाएगी। लेकिन आज उन्होंने घोषणा की कि मार्च माह की किस्त भी 7 मार्च को ही दी जाएगी।