
राजन विचारे
ठाणे: ठाणे (Thane News) से बड़ी से खबर सामने रही है कि आयकर विभाग ने ठाकरे गुट के सांसद राजन विचारे के घर पर छापा (Rajan Vichare Income Tax Rai) मारा है। ज्ञात हो कि इससे पहले सुबह ईडी ने ठाकरे समूह के विधायक रवींद्र वायकर के आवास समेत सात जगहों पर छापेमारी की। जिसके बाद अब आए दिन केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा ठाकरे के दूसरे शिलेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि जब शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले का नतीजा आने में कुछ ही घंटे बाकी हैं, तो ठाकरे समूह के दो सांसदों पर मुकदमा चलाया जा रहा है। इस खबर से महाराष्ट्र में सनसनी मची हुई है।
खबर है कि ठाकरे ग्रुप के सांसद राजन विचारे के घर पर कुछ अहम दस्तावेजों और संपत्तियों की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है कि आखिर किस मामले में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। आपको बता दें कि मंगलवार दोपहर आयकर विभाग ने छापेमारी की। अब सबकी नजर इस पर है कि क्या आयकर विभाग को इस छापेमारी में किसी सबूत की जरूरत है और उसके मुताबिक क्या कार्रवाई की जाएगी। क्या फिर एक बार ठाकरे गुट मुश्किल में पड़ने वाला है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजन विचारे ठाणे लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृहनगर है। विचारे लगातार दूसरी बार ठाणे से लोकसभा के लिए चुने गए हैं। इससे पहले वह विधायक और पार्षद पद पर भी रह चुके हैं। शिवसेना में विभाजन के बाद भी जो नेता ठाकरे के प्रति वफादार रहे उनमें ये भी शामिल हैं।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ठाकरे समूह के नेता और उद्धव ठाकरे के विश्वासपात्र रवींद्र वायकर के जोगेश्वरी स्थित घर पर छापेमारी की थी। मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने वायकर के घर पर छापेमारी की। ईडी की इस टीम में 10 से 12 अधिकारी शामिल थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम सुबह करीब 8:30 बजे वायकर के घर पहुंची। इसके बाद ईडी ने वायकर के घर की तलाशी ली। ईडी वायकर से जुड़े सात स्थानों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें उनके साझेदारों के घर भी शामिल हैं। समझा जाता है कि ईडी ने यह छापेमारी जोगेश्वरी में प्लॉट घोटाले के सिलसिले में की है।






