शरद पवार (फाइल फोटो: ANI)
मुंबई. मराठा आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों बेहद गर्म हो गई है। इस संबंध में राकां (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण विवाद को हल कराऊंगा। पवार ने उपरोक्त बातें मराठा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर जिले में कही। यह शिष्टमंडल मराठा आरक्षण पर पवार की राय जानने के लिए शरद पवार के पास पहुंचा था। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के साथ पवार ने करीब 20 मिनट चर्चा की। बाद में शरद पवार ने सकारात्मक संकेत देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण का मुद्दा सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने यह वादा भी किया है कि हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करेंगे। आरक्षण में राजनीति नहीं लाई जाएगी।
इस बारे में मराठा कार्यकर्ता गजेंद्र दांगट ने मीडिया को बताया कि आज सकल मराठा समाज ने शरद पवार से मुलाकात की और शरद पवार ने हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। यदि एकनाथ शिंदे, मराठाें को ओबीसी कोटे से आरक्षण देने को तैयार होंगे तो राकां और शरद पवार बिना किसी राजनीति के मराठा आरक्षण के लिए एकनाथ शिंदे का समर्थन करेंगे। इसलिए आरक्षण की लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। शरद पवार ने वादा किया कि हम सभी राजनीतिक नेता एक साथ आएंगे और विधानसभा के सामने इस मुद्दे को सुलझाएंगे।
यह भी पढ़ें: लड़ेंगे या गिराएंंगे, निर्णय सोमवार को लेंगे, मनोज जरांगे का एकनाथ शिंदे सरकार को अल्टीमेटम
इस समय मराठा कार्यकर्ता मदन आढाव ने कहा कि हम सभी पवार साहब से मिलने आये थे। हमने उनसे कहा कि हम ओबीसी से आरक्षण चाहते हैं। पवार ने हमसे कहा कि मुख्यमंत्री जो भी निर्णय लेंगे मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा। हालाँकि, हमने उन्हें स्पष्ट कर दिया कि मराठा समुदाय इतने लंबे समय से आपके साथ है। अब आपके देने का समय आ गया है तो आपको देना ही होगा। बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि पवार ने कहा कि वह अगले दो-तीन दिनों में मुख्यमंत्री को फोन करेंगे और अपनी बात स्पष्ट करेंगे।