सीएम फडणवीस (pic credit; social media)
Heavy Rains in Nanded: महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नांदेड़ जिले में स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर बनी हुई है। रविवार को जिले में 206 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया और कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। नांदेड़ के मुखेड़ तालुका में लेंडी बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया है, साथ ही लातूर, उदगीर और कर्नाटक से भी बड़ी मात्रा में पानी आने से स्थिति और अधिक बिगड़ गई है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर स्थिति की जानकारी साझा की और बताया कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। सीएम फडणवीस ने कहा कि नांदेड़ जिले के रावणगाव में लगभग 225 नागरिक बाढ़ के पानी में फंस गए थे। इनमें से कई लोगों को निकाल लिया गया है जबकि शेष को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके अलावा हसनाल में 8 नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। भसवाड़ी गांव में 20 और भिंगेली गांव में 40 नागरिक पानी से घिरे हुए हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि पांच लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश युद्धस्तर पर जारी है।
नांदेड जिल्ह्यातील मुखेड तालुक्यात अतिवृष्टीने लेंडी धरणाच्या पाणी पातळीत मोठी वाढ झाली आहे. शिवाय लातूर, उदगीर आणि कर्नाटकातून मोठ्या प्रमाणात पाणी येत आहे. काल येथे झालेला पाऊस सुमारे 206 मि.मी. इतका होता. त्यामुळे रावनगाव, भासवाडी, भिंगेली, हासनाळ येथील जनजीवन प्रभावित झाले…
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 18, 2025
सीएम फडणवीस ने स्पष्ट किया कि वे व्यक्तिगत रूप से नांदेड़ जिला कलेक्टर के लगातार संपर्क में हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। नांदेड़, लातूर और बीदर के जिला कलेक्टर आपसी समन्वय से बचाव अभियान चला रहे हैं। एनडीआरएफ की एक टीम, सेना की इकाई और पुलिस बल को भी राहत कार्यों में लगाया गया है। वहीं छत्रपति संभाजीनगर से भी सेना की एक टुकड़ी प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई है।
यह भी पढ़ें- मुंबई में झमाझम बारिश का असर, BMC ने ऑरेंज अलर्ट के बीच स्कूल-कॉलेज किए बंद
बारिश और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में प्रशासन की टीम राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई है। प्रभावित गांवों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नावों और मशीनरी की मदद ली जा रही है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मौजूद रहने और हर स्थिति पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर गहरा असर डाला है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है, सड़कों पर पानी भर गया है और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। राहत दल लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।