(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gondia News: 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत हुई। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा और 25 सितंबर को सुबह 8 से 9 बजे तक पूरे जिले में श्रमदान के माध्यम से ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
जिप सीईओ मुरुगानंथम ने जिले की सभी पंचायत समितियों, उनके अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों और नागरिकों से इस पहल में शामिल होने की अपील की है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 17 सितंबर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल की शुरुआत की गई है। इस वर्ष का थीम ‘स्वच्छता उत्सव’ है और सरकार ने इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों को लागू करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ कर उन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है। कचरे से उपयोगी वस्तुएं बनाना, कचरे के वर्गीकरण पर चर्चा, स्कूल स्तर पर कविता प्रतियोगिता, पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, प्रश्न पेटी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करना, एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे में जनजागृति करना, शुन्य अपशिष्ट पहल, व्यक्तिगत स्तर पर खाद के गड्ढे और शोष गड्ढे बनाना, अस्वच्छ स्थानों की स्थायी सफाई, स्वस्फूर्त जनभागीदारी से वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निपटान, गृह भेंट के माध्यम से जनजागृति कर एक पेड़ मां के नाम गतिविधियां लागू करना, स्वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से कचरे की छंटाई करना। सरकार ने स्वच्छता ज्योत, मैराथन, साइकिल मैराथन, स्वच्छता रैली, मानव श्रृंखला आयोजित करने का भी निर्देश दिया है।
इस बीच, 25 सितंबर को श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता पहल ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ को लागू किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों, व्यावसायिक बाजारों, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों, प्रमुख सड़कों और राजमार्गों, पर्यटन स्थलों, रेलवे स्टेशनों, धार्मिक, आध्यात्मिक स्थानों, चिड़ियाघरों, राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों, ऐतिहासिक स्मारकों, विरासत स्थलों, नदी तटों, घाटों और नालों में इस स्वच्छता अभियान को लागू करने का निर्देश सरकार ने दिया है।
ये भी पढ़ें :- Wardha News: कर्ज में डूबे किसानों का बगावती मार्च, वर्धा-चंद्रपुर हाईवे पर चक्का जाम!
26 सितंबर को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बनाई गई परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, 27 सितंबर को विरासत अपशिष्ट स्थलों की सफाई की जाएगी। 28 सितंबर को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 29 सितंबर को स्कूली छात्रों को स्वच्छता पर एक दिन और एक घंटा दिया जाएगा, 30 सितंबर को स्वच्छता वाहनों और उपकरणों की सफाई और नवीनीकरण किया जाएगा, 1 अक्टूबर को स्वच्छता प्रतिज्ञा ली जाएगी और 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा। ग्राम पंचायतों को गुट विकास अधिकारी के माध्यम से सभी गतिविधियों को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसी जानकारी जल और स्वच्छता विभाग के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय लोंढे ने दी है। उन्होंने सभी से महाश्रमदान में भाग लेने की अपील भी की है।