
मीरा-भाईंदर मनपा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mira Bhayandar News In Hindi: मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में आदिवासी फेरीवाले से अवैध रूप से वसूले गए बाजार शुल्क की वापसी अब तक नहीं होने से सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार ओडीएस प्रोटेक्टिव सर्विसेज प्रा लि द्वारा आदिवासी फेरीवाले गुलाब किशोर मंडल से 23,100 रुपए बाजार शुल्क वसूला गया था, जबकि मनपा के अनुबंध की शर्तों के अनुसार आदिवासी फेरीवालों से शुल्क नहीं लिया जा सकता।
फेरीवाले की शिकायत के बाद मनपा आयुक्त राधाविनोद शर्मा ने राशि लौटाने की मंजूरी दी थी। इसके बाजार विभाग ने संबंधित ठेका कंपनी को अपने खर्च पर तुरंत राशि वापस करने का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद करीब तीन महीने बीत जाने के बाद भी राशि वापस नहीं की गई है।
आरोप है कि ठेकेदार कंपनी मामले को टाल रही है। वहीं मनपा के बाजार विभाग ने यह आश्वासन दिया है कि अब सोमवार तक भुगतान न होने पर ठेका कंपनी के जमानत राशि से समायोजन कर चेक प्रदान कर दी जाएगी। मनपा ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में मनपा पर कोई आर्थिक भार नहीं होगा और ठेकेदार को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Housing Sales: 2025 में घरों की बिक्री 14% घटी, मुंबई-पुणे पर सबसे ज्यादा असर
इस पूरे प्रकरण में आदिवासी फेरीवाले से वसूले गए बाजार शुल्क को वापस दिलाने के लिए सतत प्रयासरत पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश गाड़ोदिया का कहना है कि लोकशाही दिन में इस पर निर्णय और आदेश होने के बावजूद संबंधित आदिवासी फेरीवाले को भुगतान नहीं किया जाना, मनपा प्रशासन की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाती है।






