
टीईटी परीक्षा (सौजन्य-IANS, कंसेप्ट फोटो)
TET Exam Centers 2025: न्यायालय के निर्णय के अनुसार कार्यरत शिक्षकों को अब टीईटी की परीक्षा देना अनिवार्य हो गया है। इस निर्णय के तहत गोंदिया जिले के हजारों शिक्षक टीईटी परीक्षा देने के लिए तैयार हो चुके हैं। बताया गया है कि, 23 नवंबर को होने वाले इस परीक्षा के लिए गोंदिया मुख्यालय में ही 17 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है।
जिसके लिए पर्यवेक्षक, कस्टोडियन, केंद्र संचालक तथा सहायक परीक्षकों की नियक्ति की जा रही है। उल्लेखनीय है कि, जिला परिषद तथा शिक्षा संस्थानों के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को टीईटी परीक्षा देना अनिवार्य किया गया है। गोंदिया जिले में हजारों शिक्षक जो कक्षा 1 लीं से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों को शिक्षा का पाठ पढ़ा रहे हैं।
इन शिक्षकों को टीईटी की परीक्षा देना है। शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले के 8,668 शिक्षक टीईटी परीक्षा के लिए पात्र है। गोंदिया मुख्यालय में ही 17 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। यह परीक्षा 2 चरणों में ली जाएगी। परीक्षा की पूर्व तैयारी के लिए जिला परिषद का शिक्षा विभाग जुट गया है।
न्यायालय के निर्देशानुसार पात्रता धारक शिक्षक उम्मीदवारों को टीईटी की परीक्षा देना अनिवार्य है। गोंदिया शहर मुख्यालय में ही पहले चरण में 16 व दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 17 केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए पर्यवेक्षक, कस्टोडियन, 17 केंद्रों के लिए 17 केंद्र संचालक व 17 सहायक परीक्षकों की नियक्ति की जा रही है। इस संदर्भ में जिलाधीश द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
– ज्ञानेश्वर दिघोरे, उपशिक्षाधिकारी, गोंदिया
यह भी पढ़ें – पार्थ पवार की पार्टनर शीतल तेजवानी फरार! 272 लोगों को दिया झांसा, खुले कई राज, चुकाने होंगे 42 करोड़






