
बफर क्षेत्र एनएनटीआर के नियंत्रण में, नवेगांव-नागजीरा बाघ अभयारण्य का दायरा दोगुना (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Navegaon Nagzira Tiger Reserve: महाराष्ट्र सरकार ने नवेगांव-नागजीरा बाघ संरक्षित क्षेत्र (एनएनटीआर) के प्रशासन को पूरे ‘बफर अधिसूचित’ क्षेत्र का एकीकृत नियंत्रण सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यह निर्णय क्षेत्र की बेहतर निगरानी, प्रभावी संरक्षण और पर्यावास (हैबिटेट) विकास में सहायक सिद्ध होगा।
एक अधिकारी के अनुसार, राज्य के वन एवं राजस्व विभागों ने 24 दिसंबर को इस संबंध में एक सरकारी परिपत्र (जीआर) जारी किया है। मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) रवि किरण गोवेकर ने बताया कि बफर अधिसूचित क्षेत्र को वन विभाग और महाराष्ट्र वन विकास निगम (एफडीसीएम) से एनएनटीआर के प्रशासन में सौंपे जाने से बाघ संरक्षित क्षेत्र का कुल आकार लगभग दोगुना हो जाएगा।
इससे सूक्ष्म योजना तैयार करने और धनराशि के शीघ्र आवंटन में भी मदद मिलेगी। रिजर्व के उप क्षेत्र अधिकारी प्रीतमसिंह कोडापे ने बताया कि इस निर्णय के बाद एनएनटीआर में रेंज की संख्या सात से बढ़कर 12 हो जाएगी, जिसके लिए रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) स्तर पर अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़े:NMIA लॉन्च: पहली फ्लाइट, पहली उड़ान और पहली मुस्कान-एयरपोर्ट बनाने वाले श्रमिक ही बने पहले यात्री
उन्होंने कहा, “652.20 वर्ग किलोमीटर के अधिसूचित बफर क्षेत्र के हस्तांतरण के बाद एनएनटीआर का कुल क्षेत्रफल अब 1305.88 वर्ग किलोमीटर हो गया है। एकीकृत नियंत्रण से बफर क्षेत्रों में अधिक प्रवेश द्वार विकसित करने में मदद मिलेगी, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)






