गोंदिया. अर्जुनी मोरगाव तहसील अंतर्गत बोंडगांवदेवी के वार्ड क्र.4 निवासी रेखा मुकेश नेवारे के घर में तेंदुए ने दो बकरों पर हमला कर उन्हें मार डाला. रेखा मुकेश नेवारे अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ यहां रहती हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं. चूंकि घर की स्थिति निराशाजनक थी, परिवार को आर्थिक सहायता की आवश्यकता थी, इसलिए उन्होंने बकरी पालन पर ध्यान केंद्रित किया. उनके पास दो बकरियां और दो बकरे थे. 7 मई की रात तेंदुए ने दो बकरों पर हमला कर दिया. घर से कुछ दूर एक बकरों का शव देखा गया. ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग तुरंत भरपाई दे.