
आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उइके (सौजन्य-नवभारत)
Gondia News: गोंदिया जिले के सालेकसा तहसील में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक कचारगड़ यात्रा आयोजित की जा रही है। यह यात्रा आदिवासियों के लिए श्रध्दास्थान है। शासन और प्रशासन मिलकर कचारगड़ यात्रा को सफलतापूर्वक नियोजन करें ताकि इस अवसर पर जिले और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान के साथ लिया जा सके।
मंत्री उइके ने सभी यंत्रणाओं से अपील की कि वे अपनी भूमिका निभाएं ताकि गोंदिया जिले के आदिवासियों के दैवत कचारगड़ स्थित पारी कोपार लिंगो के दर्शनार्थ 5 दिन की तीर्थयात्रा, जो माघ पूर्णिमा से शुरू हो रही है, शांति, समन्वय और सम्मान के साथ हो सके। केंद्र सरकार और दूसरे राज्यों के अतिविशिष्ट लोग इस जगह पर दर्शन के लिए आएंगे। कचारगड़ घना जंगल वाला इलाका है, इसलिए पुलिस विभाग द्वारा उचित बंदोबस्त किया जाए।
कचारगड़ यात्रा के दौरान रात में सुरक्षा की व्यवस्था हो, CCTV कैमरे लगाए जाए, अस्थाई मार्ग की व्यवस्था, देवस्थान तक जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग, यातायात की व्यवस्था, डिपो मैनेजर जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाकों से सरकारी बसों की संख्या बढ़ाए, नियंत्रण कक्ष, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, लाउड स्पीकर, वाहनों की जांच, पार्किंग की व्यवस्था, इमरजेंसी वाहनों के पास की व्यवस्था की जाए।
साथ ही अतिविशिष्ट लोगों के आने के दौरान उनके तौर-तरीकों के बारे में मंत्री उइके ने ये निर्देश दिए। प्राथमिक सुविधाओं में स्वास्थ्य सेवा, पीने का पानी, सफाई, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, तीर्थयात्रियों के रहने की जगह, महाप्रसाद भोजन वितरण जिला प्रशासन की ओर से उचित तरीके किया जाए।
आपातकालीन सुविधाओं के तहत, यह सुझाव दिया गया कि इस जगह पर जानकारी, गाइड मैप और रूट मार्किंग दी जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सीसीटीवी कैमरे, बिजली, मदत केंद्र एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, सभी जरूरी अधिकारियों के संपर्क क्रमांक और आपातकाल के समय वाहनों के लिए खुली सड़कें जैसी सुविधाएं यात्रा से पहले तैयार की जाए।
यह भी पढ़ें – अखबार ने उठाया सवाल…तो बाल ठाकरे ने ऑफिस में भिजवा दिया अपना चांदी का सिंहासन! पढ़िए पूरा किस्सा
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि वन्यजीव प्राणी संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग से भी सहयोग लिया जाए। मंत्री उइके ने यह भी कहा कि इस जगह पर विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं की ओर से भोजन का आयोजन किया जाता है, ऐसा करते समय सेवा की भावना से काम करें और शासन को सहयोग करें।
ऐसे निर्देश आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उइके ने नियोजन भवन सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में यात्रा के संदर्भ में दिए। इस सभा में जिप अध्यक्ष लायकराम भेंडारकर, विधायक संजय पुराम, विनोद अग्रवाल व मिलिंद नरोटे (गढ़चिरोली), कोसमतर्रा ग्रापं की सरपंच सिंधु घरत, जिलाधीश प्रजीत नायर, पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उप वन संरक्षक पवन कुमार जोंग, अतिरिक्त जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी तानाजी लोखंडे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।






