पुलिस की हिरासत में लूट के दोनों आरोपी
गोंदिया: गोंदिया जिले के देवरी तहसील के सिंगनडोह मोड़ पर एक व्यक्ति के आंख में मिर्च पाउडर डालकर जबरन पैसे लुटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम कल्लो बंजारी, छुरिया, राजनांदगांव निवासी तिलोचन ईश्वरलाल पटेल (38) व एवनदास ईश्वरदास माणिकपुरी (37) बताया गया हैं।
राजनांदगांव जिले के कुवारदल्ली, मानपुर चौक निवासी फिर्यादी सुमनलाल कोटरिया भारत फाइनेंशियल इन्क्लुजन लिमिटेड बैंक शाखा से कर्ज लिए हुए ग्राम सुंदरी, गरारटोला, पालांदुर, मगरडोह, रामगड़ के कर्जदार से किश्त के पैसे वसुल कर चिचगड़ मार्ग से छुरिया जा रहा था। इसी बीच सिंगनडोह मोड़ पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए व फिर्यादी को रुकाया। वहीं पीछे बैठे व्यक्ति ने फिर्यादी के आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया और बैग लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें:– गाेदिंया में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल थामेंगे कांग्रेस का दामन
बैग में कुल 1 लाख 95 हजार 434 रुपए थे। फिर्यादी की शिकायत पर चिचगड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी देवरी के मार्गदर्शन में चिचगड़ पुलिस टीम ने मिली गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी तीलोचन पटेल (38) व एवनदास माणिकपुरी (37) को हिरासत में लिया। उनकी गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबुल किया।
यह भी पढ़ें:– गोंड गोवारी समाज ने गोंदिया के विधायक कार्यालय का किया घेराव, सरकार के फैसले की जलाई होली
आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने उन्हें 9 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। उनके पास से कुल 1 लाख 38 हजार 580 रुपए जब्त किए गए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल, प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक तुषार कालेल के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश खासबागे, अंमलदार रामलाल पदमे, दशरथ मसराम, सुनील नामुर्ते, कमलेश शहारे, हिरासिंग कनपुरिया, कृष्णा कानस्कर, संदीप तांदडे ने की।