प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घाेषणा के समय कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
गोंदिया: पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने भाजपा से इस्तीफा देने और कांग्रेस में घर वापसी की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वे 13 सितंबर को कांग्रेस में अधिकारिक तौर पर शामिल होंगे। अग्रवाल के इस निर्णय से भाजपा को झटका लगा है। अग्रवाल ने कहा कि गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लालच में और भाजपा को गोंदिया में कमल खिलाने का लालच था, इसलिए मैं भाजपा में गया। लेकिन परिश्रम की कद्र नहीं हुई और इसलिए घर वापसी करना कोई अवसरवाद नहीं है।
पूर्व विधायक अग्रवाल ने कहा कि पार्टियां बदलना अवसरवाद है। लेकिन सुबह का भूला शाम को वापस आए तो उसे भूला नहीं कहते। इसलिए मैं किसी पार्टी में प्रवेश नहीं कर रहा हूं, बल्कि अपने घर वापसी कर रहा हूं। कांग्रेस में घर वापसी से पूर्व मेरी चर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे, मासुलकर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से हो चुकी है और यह तय है कि महाविकास आघाड़ी से गोंदिया विधानसभा में कांग्रेस का ही उम्मीदवार होगा।
यह भी पढ़ें:– रामदास कदम का सनसनीखेज खुलासा, बोले- राणे, शिंदे और मैं सीएम न बनूं इसके लिए उद्धव ठाकरे ने रची साजिश
अग्रवाल ने कहा कि मैं भाजपा में गया था, तो इसलिए कि उन्हें कमल खिलाना था और मुझे क्षेत्र का विकास करना था। लेकिन भाजपा अपने संगठन को साथ लेकर चलने में असफल रही और इसका परिणाम मुझे चुनाव में हार मिली। लेकिन हार के बाद भी मैंने पूरा समय भाजपा को दिया। लोकसभा चुनाव से लेकर स्थानीय जिला परिषद, ग्राम पंचायत, नगर परिषद आदि सभी चुनावों में भाजपा को आगे रखने का कार्य पूरी ईमानदारी से किया।
गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन राजनीति की मजबूरी के चलते निर्दलीय उम्मीदवार को साथ लेने की मजबूरी के चलते निष्ठा की उपेक्षा की गई और बगावत को सिर आंखों पर रखा गया। ऐसी स्थिति में मैंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया। गोपालदास अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पत्र के माध्यम से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की इसकी जानकारी दे दी है।
यह भी पढ़ें:– राउत ने फडणवीस पर कसा तंज, बोले- 100 जन्म में भी शरद पवार के दिमाग को नहीं पढ़ सकते
पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की घोषण के समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक दिलीप बंसोड़, विधायक सहसराम कोरोटे, प्रदेश कांग्रेस सचिव अमर वराड़े, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस सचिव व पूर्व जिला परिषद सदस्य पी.जी. कटरे, पप्पु पटले, बाबा कटरे, विनोद जैन, प्रकाश रहमतकर, धनलाल ठाकरे, माधुरी हरिनखेड़े, शकील मंसूरी, राकेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।