
ज्ञापन सौंपते कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के पदाधिकारी (फोटो नवभारत)
Gondia No Hawker Zone: व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के विदर्भ संयुक्त सचिव आर.डी. अग्रवाल ने गोंदिया शहर में ‘नो हॉकर जोन’ की मांग को लेकर जिलाधीश प्रजीत नायर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में हॉकर जोन निर्धारित न होने के कारण सब्जी-भाजी, फल विक्रेता और अन्य लघु व्यवसायी सड़क किनारे, चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर दुकानें लगाते हैं। इससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है और शहर की स्वच्छता व्यवस्था पर भी असर पड़ता है।
कैट ने कहा है कि बढ़ती जनसंख्या और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए शहर में एक व्यवस्थित ‘नो हॉकर जोन‘ बनाना आवश्यक है। इससे न केवल फेरीवालों को अपने व्यवसाय के लिए स्थायी स्थान मिलेगा, बल्कि नागरिकों को भी यातायात अवरोध और अव्यवस्था से राहत मिलेगी।
संस्था ने यह भी सुझाव दिया कि ऐसे जोन शहर के बाहरी हिस्सों या कम भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बनाए जाएं ताकि शहर की सुंदरता और यातायात दोनों सुरक्षित रह सकें।
यह भी पढ़ें:- रेलयात्रियों के लिए अलर्ट! कई ट्रेनें 23 नवंबर तक रद्द, जानें क्या है कारण
ज्ञापन सौंपने वाले कैट प्रतिनिधिमंडल में आर.डी. अग्रवाल, तुषार नेचवानी और रितेश अग्रवाल शामिल थे। उन्होंने मांग की कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए, ताकि शहर की अव्यवस्थित हॉकिंग व्यवस्था पर नियंत्रण पाया जा सके।
संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि प्रशासन ‘नो हॉकिंग जोन’ नीति को अमल में लाता है, तो ट्रैफिक समस्या से तुरंत राहत मिल सकती है। उन्होंने नागपुर (सीताबर्डी) का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां ‘नो हॉकिंग जोन’ लागू होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार देखा गया है।
कैट ने यह भी सुझाव दिया कि पहले से चिन्हित फेरीवालों को उन्हीं निर्धारित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए, जिससे उनका रोजगार सुरक्षित रहे और शहर की स्वच्छता व यातायात व्यवस्था में भी सुधार आए। संस्था ने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि इस मांग पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि गोंदिया शहर को एक स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित रूप मिल सके।






