
ट्रेन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Train Cancellation News: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के शालीमार यार्ड में 13 से 23 नवंबर तक आधुनिकीकरण कार्य किया जा रहा है। इस अवधि में रेल यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन तिथियों का ध्यान रखें।
जानकारी के अनुसार, शालीमार यार्ड में चल रहे आधुनिकीकरण कार्य के कारण 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 और 23 नवंबर को एलटीटी से चलने वाली ट्रेन क्र. 18029 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, 13 से 21 नवंबर तक ट्रेन क्र. 18030 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस भी रद्द की गई है।
इसके अलावा, 12, 13 और 19 नवंबर को एलटीटी से चलने वाली ट्रेन क्र. 12151 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस तथा 14, 15 और 21 नवंबर को शालीमार से चलने वाली ट्रेन क्र. 12152 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।
इसी क्रम में, 18 नवंबर को एलटीटी से चलने वाली ट्रेन क्र. 12101 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस सांतरागाछी स्टेशन पर ही समाप्त होगी। यह ट्रेन सांतरागाछी से शालीमार के बीच नहीं चलेगी। इसके बाद, यह ट्रेन 20 नवंबर को ट्रेन क्र. 12102 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस के रूप में सांतरागाछी स्टेशन से ही एलटीटी के लिए रवाना होगी।
यह भी पढ़ें:- गोंदिया में महिलाएं बनेंगी ‘किंगमेकर’, पुरुषों से ज्यादा मतदाता, जानें पूरा समीकरण
इसी तरह, 19 नवंबर को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन क्र. 12905 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस भी सांतरागाछी में ही समाप्त होगी और सांतरागाछी–शालीमार के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन 21 नवंबर को ट्रेन क्र. 12906 शालीमार–पोरबंदर एक्सप्रेस के रूप में सांतरागाछी से ही पोरबंदर के लिए चलेगी।
रेलवे ने बताया कि शालीमार यार्ड का यह आधुनिकीकरण कार्य ट्रेनों की सुगम आवाजाही और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद यहां की लाइन, सिग्नलिंग और प्लेटफॉर्म व्यवस्था में सुधार होगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें ताकि असुविधा से बचा जा सके।






