जिलाधिकारी ने दिए निर्देश (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: गड़चिरोली जिले में ग्रामीण अंचल की सभी सड़कों का पंजीयन अद्ययावत कर विशेष नंबर देने के लिए सरकार ने हाल ही में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत उपयोग में लाएं जाने वाले तथा गांव नक्शे पर दर्ज होने वाले सड़कें इसमें समाविष्ट कर उन्हें क्रमांक दिया जाने वाला है। इस संदर्भ में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जायजा बैठक में जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा ने कड़ाई से पंजीयन लेने के निर्देश विभाग को दिए।
जायजा बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास गाडे, अतिरिक्त जिलाधिकारी संजय असोले, सहायक जिलाधिकारी रणजीत यादव, निवासी उपजिलाधिकारी सुनील सूर्यवंशी, उपजिलाधिकारी प्रसेनजीत प्रधान, जिला अधीक्षक भूमि अभिलेख, सभी उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार दूरदृष्य प्रणाली द्वारा उपस्थित थे।
इस उपक्रम अंतर्गत ग्रामीण सड़कें, सरहद की सड़कें, वाहनमार्ग, पगडंडी, खेत पगडंडी मार्ग आदि सड़कों का सर्वेक्षण ग्रामसेवक, पटवारी, कोतवाल तथा पुलिस पटेल के मदद से कर प्राथमिक सूचित तैयार की जाएगी। इस सूची को ग्रामसभा में मान्यता देने के बाद नक्शे पर पंजीयन नहीं होने वाले या अतिक्रमित सड़कें तहसील तहसीलदार के मार्फत भूमि अभिलेख विभाग की ओर भेजे जाएंगे। इसके बाद सीमांकन कर सीमा चिन्ह खड़े किए गए जाएंगे।
अतिक्रमण हुई सड़कों के संदर्भ में तहसीलदार मामलेदार न्यायालय अधिनियम, 1906 के अनुसार नोटिस देकर सुनवाई लेंगे, वहीं आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की मदद से अतिक्रमण निष्कासित करेंगे। इसके बाद ऐसी सड़क सार्वजनिक सड़क के रूप में दर्ज की जाएगी।
प्रत्येक सड़क को पहचान क्रमांक दिया जाने वाला है। इसमें जिला, तहसील, गांव, सड़क का प्रकार तथा सड़क क्रमांक का समावेश होगा। सड़क के प्रकार के तहत अंग्रेजी अक्षर का उपयोग किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर ‘A’ दुहेरी रेखा के लिए, ‘D’ नक्शे पर पंजीयन नहीं होने पर उपयोग में होने वाले सड़क के लिए तथा ‘E’ पगडंडी सड़क के लिए ऐसे कोड निश्चित किए है।
यह भी पढ़ें – Gadchiroli News: बाढ़ग्रस्तों की मदद के लिए आगे आया LIF, सातारा भेजी किट, 12 ट्रक रवाना
सभी सड़क की जानकारी गांव दफ्तर में गांव नमुना क्रमांक 1 (फ) में एकत्रित रखी जाने वाली है। इससे सड़क के पंजीयन के अभाव के कारण निर्माण होने वाले विवाद कम होंगे। वहीं नागरिकों को सड़क का ब्यौरा सरलता से उपलब्ध होगा। जिलास्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तथा तहसील स्तर पर उपविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में समिति स्थापन कर कार्यों का नियमित जायजा लिया जाने वाला है।