शराब पीने के बाद विवाद (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli Crime News: साथ में शराब पीने के बाद गांव लौटते समय अचानक विवाद छिड़ जाने पर गुस्से में आए दो युवकों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग की पीटकर हत्या कर दी। यह घटना रविवार रात तहसील के धोडराज पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जुवी नाले के पास हुई। सोमवार सुबह मामला उजागर होते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मंगलवार को न्यायालय में पेश करने पर उन्हें 28 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है। मृतक का नाम इरपनार निवासी शंकर गणु गावडे (60) है। गिरफ्तार आरोपियों में इसी गांव के दिनेश वलसा तलांडे (36) और विनोद बंडे गावडे (32) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, मृतक शंकर गावडे नशे की हालत में अक्सर आरोपियों के घर पहुंचकर उनसे गालीगलौज करता था। रविवार को भी तीनों शराब पीने के लिए धोडराज गए थे। शराब पीने के बाद वे इरपनार की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान “क्यों शराब पीकर बेवजह गाली देते हो?” इस कहासुनी पर जुवी नाले के पास विवाद बढ़ गया। गुस्से में दिनेश वलसा तलांडे और विनोद गावडे ने शंकर गावडे की पिटाई कर दी, जिसमें उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े: शादी के 2 घंटे बाद ही दूल्हे की दिल का दौरा पड़ने से दर्दनाक मौत; खबर पढ़कर भर आएंगी आंखें
घटना के बाद दोनों युवक फरार हो गए। सोमवार सुबह शव मिलने की सूचना पर धोडराज पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मामला दर्ज किया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण की आगे की जांच धोडराज पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी रमाकांत मुंडे कर रहे हैं।