Thirty First Police Alert:गड़चिरोली में थर्टी फर्स्ट (सोर्सः सोशल मीडिया)
Gadchiroli Police Nakabandi: वर्ष के अंतिम दिन यानी थर्टी फर्स्ट को लेकर गड़चिरोली शहर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। नए वर्ष के स्वागत में शहर और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर पार्टियों का आयोजन किया जाता है, जहां शराब सेवन के कारण विवाद होने की आशंका बनी रहती है। खासकर युवा वर्ग द्वारा आयोजित पार्टियों को देखते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। नगर परिषद चुनाव के दौरान पहले ही नाकाबंदी कर कई अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
बावजूद इसके, थर्टी फर्स्ट के अवसर पर चोरी-छिपे शराब की तस्करी और अवैध बिक्री की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस ने एक दिन पहले ही प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी करने और वाहनों की सघन जांच का फैसला लिया है।
रात के समय पुलिस गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। थर्टी फर्स्ट के दौरान शराब विक्रेताओं और तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पिछले कई वर्षों से पुलिस विभाग थर्टी फर्स्ट के मद्देनजर नाकाबंदी और वाहनों की कड़ी जांच करता आ रहा है, ताकि किसी भी तरह की अनुचित घटना को रोका जा सके। इस वर्ष भी इसी रणनीति के तहत कार्रवाई की जा रही है।
गड़चिरोली शहर पुलिस थाना के थानेदार विनोद चव्हाण ने बताया कि थर्टी फर्स्ट कार्यक्रम के दौरान शराब के कारण कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस कर्मियों के विशेष पथक गठित कर गश्त शुरू कर दी गई है। यह गश्त बुधवार रात 12 बजे तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि चंद्रपुर मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुंबई शराब बंदी अधिनियम की धारा 110 और 117 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: नक्सली हमला: हाई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा पलटी, साक्ष्यों और पहचान के अभाव में आरोपी बरी
जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के आदेशानुसार शहर पुलिस ने शहर और तहसील क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके चलते गड़चिरोली शहर में शराब की बिक्री में काफी कमी आई है। थर्टी फर्स्ट को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी की गई है और रात के समय विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है। इन सख्त कदमों के कारण गड़चिरोली शहर में शराब के शौकीनों को इस बार थर्टी फर्स्ट की पार्टी बिना शराब के ही मनानी पड़ सकती है।