घरों का गंदा पानी सड़क पर,आवागमन में कठिनाई (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli News: सिरोंचा तहसील के अंतर्गत आने वाले आदिमुत्तपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव को स्वतंत्रता प्राप्त हुए अनेक वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज भी इस गांव में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है।
ग्राम प्रशासन की अनदेखी के कारण गांव के मुख्य मार्ग पर नालियों का निर्माण नहीं किया गया है, जिसके चलते नागरिकों के घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। इससे राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब सड़क पर ही पानी जमा रहता है तो आवागमन कैसे किया जाए।
लक्ष्मीपुर गांव के मुख्य मार्ग पर जमा गंदे पानी के कारण नागरिकों और स्कूली छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। विशेष रूप से बदबू और मच्छरों के प्रकोप में वृद्धि से बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या की ओर कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।
ये भी पढ़े: नासिक-नागपुर-धाराशिव बैंकों को 827 करोड़ की शेयर पूंजी, फडणवीस कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले
ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय ही गांव में आकर विकास के वादे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही वे गांव की समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि तुरंत नालियों का निर्माण किया जाए, ताकि घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा न हो और आवागमन में हो रही दिक्कतें दूर की जा सकें।