सेमाना देवस्थान के हनुमान मंदिर में उमड़ी भीड़
Gadchiroli News: गड़चिरोली शहर के चामोर्शी मार्ग पर स्थित सेमाना देवस्थान के हनुमान मंदिर में प्रत्येक शनिवार को पूजा-अर्चना करने के लिये हजारों श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में आज 25 अक्टूबर को शनिवार होने के चलते सुबह से ही सेमाना के हनुमान मंदिर में श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में श्रद्धाभाव के साथ महाबलि हनुमान की पूजा-अर्चना की। दिनभर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ होता रहा।
अनेक वर्ष पूर्व सेमाना देवस्थान में हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया। विशेषत: यह हनुमान मंदिर काफी पावन होकर इस मंदिर में मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जिसके कारण हजारों श्रध्दालुओं की श्रध्दा इस हनुमान मंदिर से जुड़ी है। जिसके कारण आए दिन इस मंदिर में श्रध्दालु पहुंचकर श्रध्दापूर्ण भाव से पूजा-अर्चना करते है। विशेषत: शनिवार यह हनुमानजी का दिन होने के कारण शनिवार के दिन सर्वाधिक श्रध्दालु हनुमान मंदिर में पहुंचकर हनुमानजी के दर्शन लेकर सुख-शांति की मनोकामनाएं मांगते है। इस मंदिर में शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक श्रध्दालुओं की भीड़ दिखाई दी।
सेमाना देव स्थित हनुमान मंदिर में मांगी जाने वाली सभी मनोकामनाएं पूरी होने के कारण हजारों श्रध्दालुओं की इस मंदिर से आस्था जुड़ी है। जिन श्रध्दालुओं की मनोकामनाएं पूरी होते है, वह शनिवार के दिन सेमाना मंदिर परिसर में भोजनदान कार्यक्रम का आयोजन करते है। वहीं महाप्रसाद का वितरण करते है। इस दौरान इस शनिवार को भी अनेक श्रध्दालुओं ने भोजनदान व महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया।
ये भी पढ़े: गोंदिया जिले के निर्माण के सूत्रधार खो गए! पूर्व वित्त मंत्री महादेवराव शिवणकर का निधन
सेमाना देवस्थान यह पवनपुत्र हनुमानजी को समर्पित है। लेकिन इस मंदिर परिसर में भगवान शिवशंकर, प्रभु श्रीराम, दत्तात्रय, साईं मंदिर तथा शनिदेव का भी मंदिर स्थित है। शहर परिसर का एकमात्र शनि मंदिर सेमाना देव परिसर में स्थित है। जिससे अनेक श्रद्धालु शनिदेव की पूजाअर्चना के लिए यहां पहुंचते हैं। आज 25 अक्टूबर को भी बड़े पैमाने पर श्रद्धालु यहां आए थे। श्रद्धालुओं ने हनुमानजी की पुजा करने के बाद शनिदेव की भी पूजाअर्चना की। इस दौरान शनिदेव का तेलाभिषेक कर मनोकामनाएं मांगी गई।