एटापल्ली में 1,590 परिवारों के घरकुलों का सर्वेक्षण। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
गड़चिरोली: बेघर और कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों को निवास उपलब्ध हो, इसलिए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार महाआवास अभियान अंतर्गत घरकुल सर्वेक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू है। जिले की एटापल्ली तहसील में 20 मई तक 2,740 लाभार्थियों में से 1,590 परिवारों का सर्वेक्षण पूर्ण होकर शेष परिवारों का सर्वेक्षण करने के लिए सरकार ने 31 मई तक अवधि बढ़ाई है।
इससे पहले घरकुल सर्वेक्षण के लिए 30 अप्रैल तक अवधि रखी गई थी। लेकिन उम्मीद के अनुसार गति से कार्य नहीं होने के कारण अवधि बढ़ाकर 15 मई की गई। बावजूद इसके परिवारों का सर्वेक्षण प्रलंबित होने के कारण केंद्र सरकार ने और दो सप्ताह की अवधि बढ़ाते हुए 31 मई अंतिम तारीख निश्चित की है। ग्राम पंचायत अधिकारी और परिवार प्रमुख महाआवास ऐप द्वारा सर्वेक्षण कर रहे हैं।
तहसील का करीब 90 फीसदी परिसर ग्रामीण होकर यहां के अनेक नागरिक अशिक्षित हैं। जिसके कारण सर्वेक्षण की प्रक्रिया में अनेक दिक्कत आ रही है। नागरिकों को मोबाइल ऐप द्वारा जानकारी देना कठिन हो रहा है और अनेक जगहों पर मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ रही है। जिससे संबंधित अधिकारी तत्काल ध्यान देकर सर्वेक्षण की प्रक्रिया को गति देना जरूरी है, ताकि जरूरतमंद लोगों को घरकुल का लाभ मिल सके।
वर्तमान में घरकुल सर्वेक्षण प्रक्रिया की ओर कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। तहसील के ग्रामीण परिसर के अधिकांश नागरिक अशिक्षित हैं, जिससे मोबाइल ऐप द्वारा होने वाले सर्वेक्षण में उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में जनप्रतिनिधियों को सहयोग दर्शाना जरूरी है, लेकिन उनकी उदासीनता के कारण अनेक लोगों को घरकुल के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है।