नागपुर में हल्कि बारिश से बदला मौसम का मिजाज ( photo credit; social media)
नागपुर : शहर में बुधवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं के साथ शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी बारिश हुई। इस बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। ठंडी हवाओं ने वातावरण खुशनुमा कर दिया। शहर में बारिश को लेकर अगले एक हफ्ते के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय प्री-मानसून बारिश हो रही है। मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार देर शाम से बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। समुद्र में काफी ऊंची लहरें उठीं। बुधवार को महाराष्ट्र और गोवा के पास अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है।आईएमडी विभाग द्वारा महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के तटीय इलाकों से मछली पकड़ने वाली नौकाओं को उठाया गया है।
मुंबई के कई इलाकों में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली भी गिरी। ठाणे से लेकर सबअर्बन मुंबई में खूब बारिश हुई। बारिश की वजह से सड़को पर पानी भर गया। जलभराव के कारण कई जगह यातायात प्रभावित हुआ। आज बारिश की वजह से ठाणे से लेकर कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। . लोगों का सड़कों पर पानी भरने से चलना मुश्किल हो गया है।
पुणे और नासिक में बारिश से तबाही
पुणे में तेज बारिश और आंधी की वजह से 10 साल के एक बच्चे के मौत हो गई। बिजली के खंभे में करेंट आने ने बाद बच्चे ने खंभे को पकड़ लिया था। जिससे करेंट लगने से बच्चे की मौत हो गई। तो वही नासिक में बुधवार की शाम शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश हुई। कई जगहों पर पेड़ और टहनियां गिर गईं। प्रमुख सड़कों और चौराहों पर पानी भर गया, जिससे यातायात जाम हो गया। गंगापुर रोड, पंचवटी में अमृतधाम और सिडको जैसे इलाको से बिजली गूल हो गई है। ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं, जिससे छतें उड़ गईं। सिन्नर तालुका के सोनागिरी में बिजली गिरने से 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले दो हफ्तों से जिले में लगातार बारिश हो रही है।