खोज गए लोगों के साथ पुलिस जवान (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Police Searched For Missing People: गड़चिरोली अनेक मामलों में लापता हुए परिवार के सदस्य काफी वर्षों की अवधि बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटने के कारण उसके घर वाले उम्मीद छोड़ देते है। और उसकी याद में अपना जीवनयापन जारी रखते है। लेकिन आष्टी पुलिस ने उम्मीद खो बैठे करीब 7 परिवारों की झोली में दोबारा खुशियां भर दी है।
थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों से पिछले दो माह की अवधि में अचानक लापता हुए लोगों के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने लापता हुए लोगों को खोज निकालने की मुहिम शुरू कर दी। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
विशेष टीम ने गड़चिरोली जिले समेत बाहर जिलों में खोज मुहिम चलाकर केवल एक माह की अवधि में 7 लापता हुए लोगों को खोज निकाला है। और उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया। जिससे उम्मीद खो बैठे के परिजनों की आंखों में खुशियों के आंसू छलक पड़े। वहीं सभी परिजनों ने आष्टी पुलिस का विशेष आभार माना है।
कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसाईं कार्तिक, अपर पुलिस अधीक्षक एम। रमेश, अहेरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अजय कोकाटे के मार्गदर्शन में आष्टी के थानेदार विशाल काले, पुलिस हवालदार प्रकाश सिडाम, भाऊराव वनकर, पुलिस कर्मी हर्षद जाधव, रवींद्र मेदाडे, अखिल श्रीमनवार और उनकी टीम ने की है।
आष्टी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के 7 लोग लापता होने की शिकायत आष्टी पुलिस थाने में दर्ज होते ही थानेदार विशाल काले ने लापता हुए लोगों को खोज निकालने के लिए एक पथक का गठन किया। इसके अलावा विभिन्न पुलिस थानों से संपर्क कर और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर केवल एक माह में 7 लापता लोगों को खोज निकाला गया है।
पुलिस ने गड़चिरोली जिले समेत चंद्रपुर, नागपुर, अमरावती आदि जगहों से लापता हुए लोगों को ढूंढ निकालने में सफलता प्राप्त की है। और सभी प्रक्रिया पूर्ण कर खोज निकाले गये लोगों को उनके परिजनों के हवाले किया गया।
आष्टी पुलिस ने एक माह की अवधि में थाना क्षेत्र के 7 लोगों को विभिन्न जगहों से खोज निकालने में सफलता प्राप्त की है। जिनमें अडपल्ली निवासी माधुरी लक्ष्मीकांत वरंगटीवार (34), मुधोली चेक नं 2 निवासी शेवंता कुशन डोंगरे (39), शेलुर निवासी एकनाथ हरिशचंद्र नेवारे (27), आष्टी निवासी युगांश संतोष राठोड (18), आष्टी निवासी सविता देवाशिष चक्रवर्ती (36), आष्टी निवासी प्रभाकर पोचना आचेववार (52) और चंदनखेडी निवासी पदमा रमेश कनकावार (34) का समावेश है।
यह भी पढ़ें:- एसटी बस में 50% किराया छूट पर ब्रेक? महाराष्ट्र सरकार ने बदले नियम, जानें क्या करना होगा अब
आष्टी थानेदार विशाल काले ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 7 लोग लापता होने की शिकायत दर्ज हुई थी। जिसके अनुसार हमने एक पथक का गठन कर लापता हुए लोगों को खोज निकालने के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा लापता लोगों को खोजने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया।
इससे माह भर की अवधि में सभी लापता लोगों को खोज निकालने में सफलता मिली है। प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सभी को उनके परिजनों के हवाले किया गया। लोगों की समस्या हल करने के लिए पुलिस तत्पर है।