थाने पहुंचे छात्र (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Bus Service: ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा मानव विकास मिशन अंतर्गत बसें चलाई जाती हैं, ताकि दूरदराज के गांवों से आने वाले विद्यार्थियों को समय पर स्कूल पहुंचने की सुविधा मिल सके। लेकिन गड़चिरोली जिले में इन बसों के संचालन को लेकर लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है। यही कारण है कि कई स्कूलों के छात्र समय पर कक्षा तक नहीं पहुंच पाते और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
धानोरा तहसील के मोहली गांव स्थित मॉडल स्कूल में धानोरा के करीब 35 से 40 छात्र प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। इनके लिए सुबह 9.30 बजे और शाम 5.15 बजे बसें चलने का समय निर्धारित है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से बसें तय समय पर नहीं पहुंच रहीं, जिससे छात्रों की परेशानी बढ़ गई है।
छात्रों और उनके अभिभावकों ने कई बार गड़चिरोली डिपो प्रबंधन को इस समस्या से अवगत कराया। ज्ञापन सौंपकर समय पर बसें छोड़ने की मांग भी की गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही। इस लापरवाही से तंग आकर गुरुवार और शुक्रवार को नाराज छात्र सीधे धानोरा पुलिस थाने जा पहुंचे।
पुलिस थाने में छात्रों ने अधिकारियों से अपनी व्यथा सुनाई और गुहार लगाई कि स्कूल के समय पर बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। छात्रों का कहना था कि यदि बस समय पर नहीं चलेगी तो उनकी शिक्षा पर सीधा असर पड़ेगा और परीक्षाओं की तैयारी भी प्रभावित होगी।
इस पर पुलिस अधिकारियों ने तुरंत डिपो प्रबंधक से संपर्क साधा और छात्रों की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराया। पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्कूली समय के हिसाब से बसों का संचालन नियमित किया जाए ताकि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें:- IMD Alert: मानसून की हो रही है वापसी, महाराष्ट्र के 17 जिलों में 18 तक भारी बारिश की चेतावनी
ग्रामीण अभिभावकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि मानव विकास मिशन की बसों का संचालन व्यवस्थित और समयबद्ध हो। उनका कहना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ तभी मिलता है जब उन्हें सही ढंग से लागू किया जाए। वरना, ग्रामीण क्षेत्र के छात्र हमेशा सुविधाओं से वंचित रह जाएंगे।
इस घटना के बाद उम्मीद की जा रही है कि डिपो प्रबंधन इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देगा और स्कूली छात्रों के लिए समय पर बसें उपलब्ध कराएगा।