अहेरी-महागांव सड़क पर गड्ढों में भरा बारिश का पानी (फोटो नवभारत)
गड़चिरोली: बरसात शुरू होते ही लोक निर्माण विभाग की पोल खुलना शुरू हो गई है। ऐसा ही एक मामला गड़चिरोली जिले की अहेरी तहसील के अहेरी-महागांव मार्ग पर सामने आया है। सड़क के गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने के कारण सड़क ही तालाब में तब्दील हो गई है। जिससे परिसर के लोगों का रास्ते पर चलना मुश्किल हो गया है। वहीं दुर्घटना होने की गंभीर संभावना जताई जा रही है। लेकिन इस मामले की ओर विभाग की अनदेखी होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों में तीव्र नाराजगी है।
अहेरी तहसील के महागांव और वांगेपल्ली मार्ग पहली बारिश भी नहीं झेल पाया। पहली बारिश में ही पूरी सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। कुछ माह पहले ही इस मार्ग का डामरीकरण किया गया था। लेकिन बारिश शुरू होते ही सड़क पर गड्ढे हो गए और इसमें बारिश का पानी जमा होकर सड़क ही तालाब में तब्दील हो गई है। जिसके कारण उक्त कार्य में घटिया दर्जे की सामग्री का उपयोग कर भ्रष्टाचार किए जाने की बात कही जा रही है।
ऐसे में वर्तमान में अहेरी-महागांव मार्ग की हालत काफी विकट होने के साथ ही सड़क को तालाब का स्वरूप मिलने के कारण आगवामन करना पूरी तरह मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके परिसर के नागरिक इस रास्ते से सफर करने का मजबूर है। नागरिकों ने संबंधित विभाग को इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल उपायोजना करने की मांग की है।
मंदिर में रोमांस का सीन! विजय देवरकोंडा की फिल्म पर बवाल, गड़चिरोली में शिकायत
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के विदर्भ अध्यक्ष जावेद अली ने कहा कि कुछ माह पहले ही इस मार्ग पर डामरीकरण किया गया था। बाजवूद इसके बारिश शुरू होते ही स्थिति निर्माण हो गई है। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी 2 फीसदी हिस्सा लेकर अपने हाथ झटक देते है। इधर ठेकेदार मनमानी ढंग का कार्य करते है। जिसका खामियाजा परिसर के नागरिकों को भुगतना पड़ता है। जिससे संबंधित विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान दें।