ग्रामीणों से चर्चा करते मंत्री आशीष जायसवाल (सोर्स: सोशल मीडिया)
Minister Ashish Jaiswal Visit To Gadchiroli: गड़चिरोली जिले में हाथियों के हमलों से हो रही जनहानि और फसलों की बर्बादी पर अब स्थायी समाधान निकालने के लिए शासन गंभीर है। हाथियों की हलचलों पर नियंत्रण लाने के लिए उन्हें ट्रेंकुलाइज कर दिशा मोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर देहरादून स्थित वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट से संपर्क साधा जाएगा। ऐसी जानकारी सहपालकमंत्री आशीष जायसवाल ने दी।
मंत्री जायसवाल ने बुधवार को गड़चिरोली तहसील के चुरचुरा, पिपरटोला-धुडेशिवनी और दिभणा गांवों में हाथियों द्वारा की गई फसलों की बर्बादी का दौरा किया। वहीं ठाणेगांव में अतिवृष्टि से प्रभावित 128 हेक्टेयर क्षेत्र की जानकारी भी ली और तत्काल पंचनामा कर मुआवजा प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश प्रशासन को दिए।
10 सितंबर को चुरचुरा गांव में हाथी हमले में मारे गए वामन गेडाम के परिजनों को सहपालकमंत्री जयस्वाल ने 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। कुल 25 लाख रुपये की सहायता घोषित की गई है, जो चरणबद्ध तरीके से दी जाएगी।
ग्रामीणों ने हाथियों को गांव में घुसने से रोकने के उपाय करने की मांग रखी। साथ ही मुआवजा प्राप्त करने में आ रही अड़चनों व अन्य शिकायतों को भी सामने रखी। इस पर जयस्वाल ने कहा कि वन विभाग प्रभावितों को संवेदनशीलता के साथ समय पर मदद दें।
यह भी पढ़ें:- बाघ देखने जेब करनी होगी ढीली, ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व की सफारी होगी महंगी, देखें नई रेट लिस्ट
सरकार शीघ्र ही प्रति एकड़ 50 हजार रुपये की सहायता योजना लागू करने का निर्णय लेने वाला है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से देखते हुए हर तहसील में जनता दरबार आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा, विधायक डा। मिलिंद नरोटे, उपवनसंरक्षक बी। वरुण, एसडीओ रणजीत यादव व अनुष्का शर्मा, अतिरिक्त जिलाधिकारी नितिन गावंडे, तहसीलदार उषा चौधरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।