
देसाईगंज नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Desaiganj Municipal Election: देसाईगंज नगर परिषद के सार्वत्रिक चुनाव के लिए 10 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर परिषद क्षेत्र में कुल 26,352 मतदाता हैं, जो शहर के 32 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नागरिक जागरूक होकर मतदान करें, ऐसा आह्वान चुनाव निर्णय अधिकारी एवं तहसीलदार प्रीति डुडूलकर ने किया। इस दौरान सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में मुख्याधिकारी सतीश चौधरी कार्यभार संभालेंगे।
ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया 10 नवंबर से आरंभ होकर 17 नवंबर दोपहर 2 बजे तक चलेगी। ऑनलाइन भरा गया आवेदन 17 नवंबर दोपहर 3 बजे तक चुनाव निर्णय अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। नामांकन और शपथपत्र नोटरी के साथ 17 नवंबर दोपहर 3 बजे तक जमा किए जाएंगे। आवेदनों की छंटनी 18 नवंबर को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 19 से 21 नवंबर दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। 26 नवंबर को चुनाव चिन्हों का वितरण तथा प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
सभी प्रक्रियाएं नामांकन, छंटनी, एवं चिन्ह वितरण नगर परिषद कार्यालय के सभागृह में संपन्न होंगी। वहीं चुनाव प्रशिक्षण, ईवीएम तैयार करना और मतगणना कार्य नगर परिषद के सांस्कृतिक सभागृह में किया जाएगा। नगराध्यक्ष पद हेतु खर्च सीमा 7 लाख 50 हजार तथा पार्षद पद हेतु 2 लाख 50 हजार रुपए तय की गई है। चुनाव अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आए बिना जागरूक होकर मतदान करें।
कुल मतदाताओं में 253 ऐसे मतदाता पाए गए हैं जिनके नाम दो जगह दर्ज हैं। मतदान के दिन इन मतदाताओं से यह पूछा जाएगा कि वे किस प्रभाग में मतदान करना चाहेंगे। उनकी पहचान सत्यापित कर उनसे गारंटी पत्र लिया जाएगा कि वे दूसरे केंद्र पर मतदान नहीं करेंगे। यदि किसी ने गारंटी के बाद दूसरे स्थान पर मतदान किया तो चुनाव आयोग नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगा। यह जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी ने दी।
ये भी पढ़े: Gondia News: खेती के नाम पर करोड़ों का खेल! ट्रैक्टर से अवैध खनन, सरकार का डूब रहा राजस्व
मतदान के दिन प्रभाग क्रमांक 1 से 9 के मतदाताओं को 1 नगराध्यक्ष और 2 पार्षद पद के लिए 3 वोट डालने होंगे। प्रभाग क्रमांक 10 के मतदाता 3 पार्षद और 1 नगराध्यक्ष पद के लिए 4 वोट देंगे। मतदाता किस प्रभाग और केंद्र पर वोट करेंगे, इसकी जानकारी mahsecvoterlist.in पर उपलब्ध है।
अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए शहर के ब्रम्हपुरी मार्ग, लाखांदूर मार्ग, कुरखेड़ा मार्ग और आरमोरी मार्ग पर जांच नाके स्थापित किए गए हैं। उड़नदस्ते भी नियुक्त किए गए हैं। यह जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी ने दी।






