विकासकार्यों को भूमिपूजन व उद्घाटन करते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: एक्स@CMOMaharashtra)
CM Devendra Fadnavis Gadchiroli Visit: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर वे महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गड़चिराेली पहुंचे। फडणवीस गड़चिरोली जिले के पालकमंत्री भी हैं। इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद कोंसारी स्थित ‘लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड’ में एक सभा को संबोधित किया। सीएम फडणवीस ने लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर एलटी गोंडवाना में नौकरी पाने वाले 1400 नए कर्मचारियों में से 4 को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि राज्य के बाहर के ‘शहरी नक्सली’ अफवाहें फैलाने और गड़चिरोली के लोगों को विकास के रास्ते से दूर रखने के लिए विदेशी धन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गड़चिरोली में नक्सलवाद कम हो रहा है। जंगलों में उंगलियों पर गिनने जितने नक्सली बचे हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें शहरी नक्सलियों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है, जो गलत सूचनाएं फैला रहे हैं।
Gadchiroli Turning into a Steel Hub of India!
🔸Inauguration and Foundation Stone Laying of various projects of Lloyds Metals and Energy at the hands of CM Devendra Fadnavis : ✅ Foundation stone for 100-bed Hospital in Konsari
✅ Foundation stone for a Modern CBSE School in… pic.twitter.com/vEPjXLWti6 — CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) July 22, 2025
सीएम फडणवीस ने कहा कि जब गड़चिरोली ने प्रगति करना शुरू किया और यहां एक इस्पात संयंत्र की आधारशिला रखी गई, तो अगले ही दिन सोशल मीडिया पर एक अभियान और पोस्ट शुरू हो गए, जिसमें दावा किया गया कि आदिवासियों की हत्या की जा रही है और उनकी जमीन पर इस्पात संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान में यह भी दावा किया गया कि बड़े पैमाने पर वनों की कटाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- वो नेता जिसने इंदिरा के विरोध में छाेड़ा स्कूल, आज हैं सबसे अमीर सूबे के मुखिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि अचानक ऐसा अभियान कैसे शुरू हो गया, जबकि सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया था और वह सभी को साथ लेकर विकास की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस विभाग और गड़चिरोली के आईजी संदीप पाटिल से यह पता लगाने को कहा कि वे लोग कौन हैं।
सीएम फडणवीस ने बताया कि ये लोग महाराष्ट्र के नहीं थे। दो लोग कोलकाता में बैठे थे, दो बेंगलुरु में। ये लोग विदेशी फंडिंग पर काम कर रहे थे। ये लोग इस पैसे का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट के जरिए लोगों को संविधान के खिलाफ भड़काने के लिए कर रहे थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)