आदित्य ठाकरे (pic credit; social media)
मुंबई: दिशा सालियन खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस की एसआईटी से क्लीन चिट मिलने के बाद शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का जोश हाई हो गया है। ऐसा मंगलवार को महाराष्ट्र विधानमंडल की मानसून सत्र के दौरान देखने को मिला। सत्र के लिए विधान भवन पहुंचे आदित्य ने विपक्षी नेताओं के साथ विधान परिषद में उप सभापति नीलम गोर्हे, महायुति सरकार में कैबिनेट मंत्री भरत गोगावले एवं मंत्री नितेश राणे, संजय शिरसाट और दीपक केसरकर को जमकर निशाना बनाया।
सत्र के सातवें दिन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई के सत्कार का कार्यक्रम विधान भवन के सेंट्रल हॉल में किया गया। इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता पद की मांग शिवसेना उद्धव बालासाहेब पार्टी (यूबीटी) के विधायक भास्कर जाधव, राकां शरदचंद्र पवार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जयंत पाटिल तथा पूरे विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (मविआ) की ओर से की गई।
महायुति सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
मांग पूरी नहीं होने पर विपक्ष ने विधानमंडल की कार्यवाही का बहिष्कार किया। बाद में मविआ के नेताओं ने विधानमंडल की सीढ़ियों पर महायुति सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान खासकर आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने गोर्हे, गोगावले और नितेश राणे सहित कई नेताओं को निशाना बनाया गया।
विपक्ष ने ऐसे उड़ाई खिल्ली
विधान भवन की सीढ़ियों से गुजर रहे मंत्री नितेश राणे को देखकर आदित्य के नेतृत्व में विपक्षियों ने ‘मुर्गी चोर का क्या करना है, सिर नीचे और पांव ऊपर’ जैसे नारे लगाए। तो वहीं आदित्य ने नितेश को चीनी बिल्ली कह कर चिढ़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे को देखकर विधायक आदित्य ठाकरे ने ‘मर्सिडीज, मर्सिडीज’ कहकर नारे लगाए।इससे उपसभापति गोर्हे गुस्से तमतमा उठीं। उन्होंने थोड़ी देर वहीं रुक कर नारेबाजी कर रहे विपक्षी नेताओं को गुस्से से देखा और फिर चली गईं।
‘ओम फट स्वाहा’ के लगे नारे
इसी तरह मंत्री भरत गोगावले को देखकर विपक्षी नेताओं ने ‘ओम फट स्वाहा’ जैसे नारे लगाए। इस दौरान आदित्य ने गोगावले के तौलिया लटकाने वाली स्टाइल की नकल करके उन्हें चिढ़ाया। मंत्री संजय शिरसाट को देखकर आदित्य ने ’50 खोके एकदम ओके और भ्रष्टाचारी सरकार’ जैसे नारे लगाए। जबकि पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर को देखकर, ‘स्कूल यूनिफॉर्म कहां गई? गुजरात को दे दी गई’ ऐसे सवाल पूछते हुए नारेबाजी आदित्य की अगुवाई में विपक्ष की ओर से की गई।