
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar Corporation Hall: छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका चुनाव संपन्न होने के बाद सर्वसाधारण सभा के लिए सभागार के नवीनीकरण का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है।
यह कार्य पूरा करने के लिए 10 जनवरी की अंतिम समय सीमा तय की गई है। सभागार में चार एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं। साथ ही पूरे परिसर में सेंट्रल एसी की व्यवस्था की गई है।
नगरसेवकों के बैठने के लिए आरामदायक सोफा सेट लगाए जा रहे हैं। सभा गृह के नवीनीकरण का कार्य पिछले चार वर्षों से जारी था। चुनाव प्रक्रिया के कारण कुछ समय के लिए यह कार्य बंद रहा। चुनाव संपन्न होने के बाद काम में तेजी लाई गई।
अब यह कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। प्रशासन ने संबंधित ठेकेदारों को 10 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। पत्रकार गैलरी में कांच की दीवार बनाई जा रही है।
इससे सभा के दौरान नगरसेवकों और पत्रकारों के बीच संवाद तथा कार्यवाही देखने में मर्यादा आयेगी। कांच के काम से गैलरी को एक व्यावसायिक और व्यवस्थित स्वरूप दिया जा रहा है।
सभागार में नगरसेवकों के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर और टेबल की व्यवस्था की गई है। एक टेबल पर तीन माइक लगाए गए है। महापौर, उपमहापौर, आयुक्त और सचिव के लिए आकर्षक डाइस तैयार किए गए है।
सभागार में कुल चार एलईडी स्क्रीन रहेगी। एक स्क्रीन महापौर के आसन के सामने लगाई जाएगी। दो स्क्रीन नगरसेवकों की बैठक व्यवस्था के बीच लगाई गई है। चौथी स्क्रीन पत्रकार गैलरी की दीवार पर लगाई गई है।
यह भी पढ़ें:-15 लाख वाहन, सिर्फ 4 अधिकृत पार्किंग: स्मार्ट सिटी टैग संभाजीनगर बेहाल; ट्रैफिक पुलिस पर बढ़ा दबाव
इन स्क्रीन के माध्यम से सभा की कार्यवाही और आवश्यक जानकारी दिखाई जाएगी। पूरे सभा गृह में सेंट्रल एसी की व्यवस्था की गई है। इससे वातावरण ठंडा और आरामदायक रहेगा, पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।






