file- photo
पिंपरी: रविवार की रात अकोला में दंगा हुआ। इसे देखते हुए सोमवार को पिंपरी-चिंचवड़ शहर के दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में जान बूझकर दंगा (Riot) भड़काने की कोशिश की जा रही है। लोगों को कोई भड़का रहा है, उकसा रहा है, लेकिन हम प्रदेश में कहीं भी दंगा नहीं होने देंगे। दंगा भड़काने वालों को ढूंढ निकालेंगे। जिन दो जगहों पर दंगे हुए वहां अभी शांति है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर थी। सभी जगहों की पुलिस बल वहां पहुंच गई हैं और अब हालात काबू में हैं।
थेरगांव में संवाददाताओं से की गई बातचीत में गृहमंत्री फडणवीस ने कहा कि दंगे कराकर राज्य में कानून व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह 100 प्रतिशत जान बूझकर किया जा रहा है, यह किसी की चाल है। मगर वे सफल नहीं होंगे। हम ऐसे प्रयास करने वालों को नहीं छोड़ेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या दंगों के पीछे किसी का हाथ है, उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि निश्चित रूप से ऐसी घटनाओं के पीछे कुछ लोग हैं, कुछ संस्थान हैं। वहां कुछ लोग हैं जो पीछे रहकर इस तरह की चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। इस आग में घी डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन लोगों के प्रयासों को विफल करेंगे और सब कुछ सबके सामने लाकर रख देंगे।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शिंदे-फडणवीस सरकार को राहत मिली है, लेकिन 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर फैसला विधानसभा अध्यक्ष लेंगे। इसे लेकर विपक्ष की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं। इस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष की ओर से जो चल रहा है, वह किसी भी लोकतंत्र में फिट होने वाला नहीं है। हम विधानसभा अध्यक्ष का घेराव करेंगे, हम उन्हें शांति से बैठने नहीं देंगे। हम उन्हें घूमने नहीं देंगे। विधानसभा अध्यक्ष कभी भी इस तरह के दबाव में कोई फैसला नहीं लेते है। अगर आप सच्चे हैं तो अपनी बात रखें। आप जानते हैं कि आपका पक्ष कमजोर है, इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग करते रहें। विधानसभा अध्यक्ष एक विशेषज्ञ वकील है, जो कानून को समझते है। वे कोई अवैध काम नहीं करेंगे। जाहिर है सुप्रीम कोर्ट ने रीजनेबल टाइम की बात कही है विधानसभाध्यक्ष को इसका अर्थ भी पता होगा। वे सही फैसला लेंगे। कोई कितना भी दबाव डालने की कोशिश करे, वे दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।
पिंपरी-चिंचवड़ शहर में महानगरपालिका के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया गया। बाद में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पिंपरी-चिंचवड़ शहर भी है और गांव भी। पिंपरी-चिंचवड़ को एक सुरक्षित शहर बनाने के प्रयास चल रहे हैं। उसके लिए पहले से पुलिस को मजबूत करना जरूरी है। फडणवीस ने यह भी कहा कि यह मजबूती इसी साल शुरू हो जाएगी। पिंपरी-चिंचवड़ शहर के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय शुरू करने के बाद अब पुलिस को मजबूत करने की जरूरत है। जनशक्ति और अन्य मुद्दों को हल करने का प्रयास किया जाएगा। आयुक्तालय के लिए एक नई इमारत का निर्माण किया जाएगा और अधिक अधिकारी भी प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल, सांसद श्रीरंग बारणे, बीजेपी शहर अध्यक्ष और विधायक महेश लांडगे, विधायक उमा खापरे, अण्णा बनसोडे, अश्विनी जगताप, पूर्व महापौर माई ढोरे, पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका के कमिश्नर शेखर सिंह, डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव, जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख, पीएमआरडीए आयुक्त राजीव महिवाल आदि उपस्थित थे।