
Laptop and smartphone होने वाले है मंहगे। (सौ. Freepik)
Smartphones and Laptop To Get Costly Next Year 2026: अगर आप नए साल पर नया स्मार्टफोन, लैपटॉप या कोई डिजिटल गैजेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको पहले से ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना होगा। पिछले कुछ महीनों से मेमोरी चिप्स के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और अब इसका सीधा असर DRAM (डायनामिक रैंडम एक्सेस मेमोरी) आधारित प्रोडक्ट्स पर दिखना शुरू हो गया है। डेल, आसुस, एचपी और लेनोवो जैसी दिग्गज कंपनियां इस संभावित कीमत वृद्धि को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीतियाँ तैयार कर रही हैं।
ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, कंप्यूटिंग इंडस्ट्री से जुड़ी प्रमुख कंपनियों का मानना है कि 2026 में मेमोरी चिप्स की उपलब्धता काफी कम हो सकती है। इसका सीधा असर डेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पड़ेगा, जिनमें DRAM का व्यापक उपयोग होता है।
इस कमी की एक बड़ी वजह यह है कि कई कंपनियाँ मेमोरी प्रोडक्ट कैटेगरी से बाहर निकल रही हैं। Micron ने हाल ही में घोषणा की है कि वह कंज्यूमर मेमोरी प्रोडक्ट्स बनाना बंद कर केवल हाई-पावर AI चिप्स के उत्पादन पर ध्यान देगी। इससे कंज्यूमर मार्केट के लिए चिप सप्लाई कम हो सकती है।
मेमोरी चिप्स की कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण है एआई की तेजी से बढ़ती मांग। दुनिया भर की कंपनियाँ अब अपना फोकस AI-सक्षम सर्वर, डेटा सेंटर और एंटरप्राइज-लेवल AI सिस्टम्स की सप्लाई पर लगा रही हैं। इसका नतीजा यह है कि स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए चिप सप्लाई कम हो रही है।
ये भी पढ़े: Year Ender 2025: 2025 में AI की पकड़ हुई और मजबूत, इन 10 क्षेत्रों में दिखा सबसे बड़ा असर
मेमोरी चिप्स महंगी होने का सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा। कंपनियों को अब चिप्स खरीदने में पहले से कहीं ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है, और इस अतिरिक्त लागत का बोझ सीधे उपभोक्ताओं पर डाला जाएगा। डेल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ क्लार्क का कहना है कि “उन्होंने चिप की कीमतों को कभी इतनी तेजी से बढ़ते हुए नहीं देखा”। उनका कहना है कि आने वाले महीनों में सभी प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ेंगी। डेल की ओर से अनुमान लगाया गया है कि कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स 15–20 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं।
2026 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए महंगा साल साबित हो सकता है। चिप की बढ़ती कीमत और सीमित उत्पादन क्षमता के चलते स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य डिजिटल गैजेट्स की कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी लगभग तय है। ऐसे में ग्राहकों को अपने अगले अपग्रेड के लिए ज्यादा बजट तैयार रखना होगा।






