(मृतक युवक की फाइल फोटो)
जलगांव : अमलनेर तहसील के मंगरूल एमआईडीसी इलाके में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने यहां संदिग्ध हालत में एक युवक का शव पड़ा देखा। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अमलनेर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विकास देवरे और उनकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है औऱ मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना को लेकर अमलनेर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। मृतक युवक की पहचान तुषार चिंधू चौधरी के तौर पर की है जो अमलनेर शहर का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक तुषार चौधरी अमलनेर शहर के प्रताप मील इलाके का रहने वाला था। वह बीते गुरुवार 5 दिसंबर की रात 10 बजे से घर से बाहर था और तब से घर नहीं लौटा था। इसी बीच शुक्रवार 6 दिसंबर को सुबह 8 बजे अमलनेर तालुका के मंगरुल के एमआईडीसी परिसर में तुषार का शव मिला। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। चोटों के निशान से उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
क्राइम से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस को घटनास्थल पर शव के पास शराब की बोतलें भी पड़ी मिलीं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक के साथ वारदात के समय अन्य लोग भी मौजूद थे और हत्या से पहले उन्होंने शराब की पार्टी की। पुलिस ने ऐसा अंदेशा जताया कि है कि शराब के नशे में उन लोगों में आपसी विवाद और मारपीट हुई होगी और इसी विवाद में तुषार जख्मी हो गया होगा। पुलिस की शक है कि मस्तिक पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा करने की बात कही है। घटना को लेकर युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है।