कोरोना वेरिएंट जेएन-1 को लेकर प्रशासन अलर्ट
नागपुर: कोरोना के नये वेरिएंट जेएन-1 को लेकर एक बार फिर सतर्कता बढ़ गई है। मुंबई और पुणे में नये वेरिएंट के मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल सिटी सहित जिले में स्थिति सामान्य है। फिलहाल वर्तमान में कोई भी एक्टिव मरीज नहीं है। वहीं दूसरी ओर भविष्य की तैयारी को देखते हुए मेडिकल, मेयो ने तैयारी कर ली है।
वैसे समय-समय पर कोरोना वाइरस का स्वरुप बदलेगा। हालांकि अब बीमारी सामान्य हो गई है, लेकिन नये वेरिएंट की वजह से खतरा बना रहने की संभावना विशेषज्ञ व्यक्त करते हैं। मेडिकल और मेयो में कोरोना मरीजों के लिए पृथक वार्ड पहले से ही तैयार है, लेकिन कोई भी मरीज नहीं होने से वहां अन्य बीमारी के मरीजों को भर्ती किया जाता है। यदि कोई मरीज मिलता है तो उसके लिए भर्ती और इलाज का इंतजाम भी है।
हालांकि अब तक नये वेरिएंट का कोई भी मरीज सिटी सहित जिले में नहीं मिला है। मनपा के स्वास्थय विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में 1 अप्रैल में 2 और मई में अब तक 3 मरीज मिले। लेकिन सभी स्वस्थ्य हो गये है। इनमें से कुछ मरीजों को भर्ती किया गया था। संपूर्ण इलाज के स्वस्थय होने पर छुट्टी दे दी गई। फिलहाल कोई भी मरीज नहीं है।
तैयारी पूरी, स्थिति पर नजर
जिले सहित विदर्भ में कोई भी मरीज नहीं मिलने से फिलहाल सरकार की ओर से कोई भी नई गाइड लाइन्स जारी नहीं की गई है। इसके बावजूद सरकारी अस्पतालों में सतर्कता बरती जा रही है। संदिग्ध मरीजों पर ध्यान रखा जा रहा है। मेडिकल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ.अविनाश गावंडे ने बताया कि फिलहाल कोई भी मरीज नहीं मिला है। लेकिन संदिग्ध होने पर तुरंत इलाज और टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। वहीं मेयो के अधिष्ठाता डॉ. रवी चव्हाण ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। कोई भी मरीज नहीं मिला है। मरीजों के इलाज के सभी इंतजाम किये गये हैं।