(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
नंदुरबार : महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है। चुनाव प्रचार के लिए एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं वहीं अन्य दलों के नेता भी प्रचार रैलियों में व्यस्त हैं। इस क्रम में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ महायुति समेत भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा।
नंदुरबार में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस आदिवासियों को आदिवासी के बजाय वनवासी कहकर उनका अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि आदिवासियों, दलितों और पिछड़े वर्गों को निर्णय लेने में प्रतिनिधित्व मिले। उन्होंने जाति आधारित गणना पर जोर देते हुए कहा कि इससे महाराष्ट्र में आदिवासियों, दलितों और पिछड़े वर्गों की संख्या का पता लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वर्तमान में 8 प्रतिशत आदिवासी आबादी में से निर्णय लेने में उनकी हिस्सेदारी केवल एक प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें- आज होने वाली रैलियों से पहले कांग्रेस ने PM से पूछे तीखे सवाल, छत्रपति शिवाजी समेत इन तीन मुद्दों पर घेरा
कांग्रेस नेता ने इस अवसर महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कई परियोजनाओं को गुजरात में स्थानांतरित कर दिया जिससे राज्य के युवाओं को मिलने वाले रोजगार से वंचित कर दिया गया। राज्य सरकार के इस फैसले से यहां पांच लाख नौकरियां छीन लीं गईं। बता दें कि आज महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी भी तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं।
LIVE: मा. श्री. राहुलजी गांधी यांची जाहीर सभा,नंदुरबार https://t.co/svKdUhOKh9 — Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) November 14, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगता है कि संविधान की ‘लाल किताब’ जो वह अपने पास रखते हैं, वह कोरी है क्योंकि उन्होंने (मोदी ने) इसे कभी पढ़ा ही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि संविधान में भारत की आत्मा और बिरसा मुंडा, डॉ. बी. आर. आंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे राष्ट्र नायकों द्वारा परिकल्पित सिद्धांत शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को किताब के लाल रंग पर आपत्ति है, लेकिन हमारे लिए, रंग चाहे जो भी हो, हम संविधान को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपनी जान देने के लिए भी तैयार हैं। ” बता दें कि भाजपा नेताओं ने हाल में नागपुर में हुई राहुल गांधी की प्रचार रैली में उनके द्वारा प्रदर्शित लाल रंग की किताब’ को ‘‘शहरी नक्सलवाद” से जोड़ने का प्रयास किया। इस मुद्दे पर गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ऐसी टिप्पणियां करके राष्ट्र नायकों का अपमान कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और RSS आदिवासियों को आदिवासी के बजाय वनवासी कहकर उनका अपमान करते हैं। अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आदिवासी देश के पहले मालिक हैं और जल, जंगल और जमीन पर पहला अधिकार उनका है। लेकिन भाजपा चाहती है कि आदिवासी जंगल में ही रहें, उनके पास कोई अधिकार नहीं है। बिरसा मुंडा ने इसके लिए लड़ाई लड़ी थी और अपने प्राणों का बलिदान दिया था।” एमवीए के घोषणापत्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं, किसानों और युवाओं को 3,000 रुपये मासिक सहायता और निशुल्क बस यात्रा, 3 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफी और बेरोजगार युवाओं को 4,000 रुपये प्रति माह सहायता जैसे प्रावधानों के साथ संरक्षित किया जायेगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)