File Photo
चिमूर. चिमूर तहसील के पिपर्डा में उमा नदी घाट पर अवैध रेत तस्करीयों की गतिविधियों की जानकारी तहसीलदार को मिलने पर रेतीघाट पहुची. वहां चार ट्रैक्टर चालक वाहन जगह पर रखकर चाबी लेकर फरार हो गए. सबंधित ट्रैक्टर पर कार्रवाई की गई. परंतु उनकी चाबीयां नही होने के कारण उन्हे तहसील कार्यालय में जमा नही कर पाए.
उक्त कार्रवाई में तहसीलदार ने चारों ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को पंचनामा पास कर जमा करने का आदेश दिया, लेकिन चालक वाहन की चाबियां लेकर फरार हो गए तो सवाल खड़ा हो गया कि वाहन को कैसे जमा किया जाए. तब तहसीलदार ने पिपर्डा के पुलिस पाटील व महसूल मंडल अधिकारी तिडके को वाहनों पर देखरेख करने के आदेश दिए. परंतु आदेश के पश्चात देखरेत करते समय वाहनचालकों ने मनमानी करते हुवे रेती समेत वाहन ले भागे. जिससे रेती ट्रैक्टर चालकों की मनमानी सामने आयी. नागरिकों की मांग है कि महसूल विभाग को उक्त मामले में सभी चार वाहनों की जांच करनी चाहिए और वाहनों को जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
[blockquote content=”संबंधित चारों वाहनों पर पिपर्डा के उमा नदी के घटनास्थल पहुंचकर कार्रवाई की. इस दौरान लेकर भागे चारों ट्रैक्टर पर कार्रवाई शुरू है. जल्द ही तहसील कार्यालय में जमा कर कार्रवाई की जायेगी. ” pic=”” name=”प्राजक्ता बुरांडे (तहसीलदार, चिमूर)”]