नकली बीज बेचने वालों पर कार्रवाई। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
चंद्रपुर: खरीफ मौसम के मद्देनजर देवली पंचायत समिति के सभागृह में विधायक राजेश बकाने की अध्यक्षता में पूर्व खरीफ मौसम समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कृषि विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, मृद व जलसंधारण विभाग व वन विभाग, विविध बैंक के व्यवस्थापक उपस्थित थे। नकली बीज, खाद बेचकर किसानों को ठगने वालों पर कठोर कार्रवाई करें, किंतु कार्रवाई के नाम पर कृषि केंद्र संचालकों को बेवजह परेशान न करें, ऐसे निर्देश विधायक राजेश बकाने द्वारा दिए गए।
खरीफ मौसम में किसी भी खाद की कालाबाजारी न हो तथा खाद की किल्लत न हो, इसलिए उचित नियोजन करें, ऐसा कृषि अधिकारी को विधायक राजेश बकाने ने सूचित किया। पोकरा योजना के अंतर्गत कुएं के पुनर्भरण व जलसंधारण के कार्य पर विशेष ध्यान दें, जलतारा योजना की प्रभावी रूप से अमल करें, आधुनिक तकनीक के उपयोग से उत्पादन बढ़ाना, बीज की समतोल आपूर्ति, बोगस बीज के खिलाफ कठोर कार्रवाई, फल बाग व रेशम बुआई के लिए गुटशेती को प्रोत्साहन आदि पर ध्यान केंद्रित करने की सूचना विधायक राजेश बकाने ने दी।
साथ ही फसल बीमा, दुर्घटना बीमा योजना व कृषि सोलर पंप के संदर्भ में दिक्कतों का तत्काल रूप से निपटारा करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस बैठक में कृषि उपविभागीय अधिकारी वैष्णवी शिंदे, तहसीलदार समर्थ क्षीरसागर, अपर तहसीलदार स्नेहा क्षीरसागर, तहसील कृषि अधिकारी प्रतीक्षा मेंढे, सहायक गुटविकास अधिकारी आदेवार, महावितरण के उपविभागीय अधिकारी प्रेमकुमार तेलरांधे, कृषि केंद्र प्रतिनिधि, किसान, विविध बैंकों के व्यवस्थापक उपस्थित थे।
विधायक राजेश बकाने ने बैठक में किसानों की दिक्कतों को समझा तथा जिसका निराकरण करने के संदर्भ में निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर पारंपरिक खेती के बजाए विविध फसल के प्रयोग कर अच्छा मुनाफा प्राप्त करने वाले किसानों का सत्कार किया गया। संबंधित किसानों को हर प्रकार की मदद सरकारी योजनाओं के माध्यम से पहुंचाने का आश्वासन दिया गया। इन किसानों के प्रयोगों का अन्य किसानों को अनुकरण करने का भी आह्वान विधायक राजेश बकाने ने किया।