सफारी में लगातार 4 बार दिखे बाघ
Chandrapur News: क्रिकेट जगत के अनमोल रत्न, मास्टर ब्लास्टर और भारतरत्न सचिन तेंदुलकर शुक्रवार सुबह ताडोबा–अंधारी टाइगर रिज़र्व पहुंचे, जहाँ उन्होंने बाघों के दर्शन के लिए दो दिन तक कोलारा गेट से जंगल सफारी की। इस दौरान ताडोबा के मशहूर बाघ युवराज, बिजली और बबली से आमना-सामना हुआ।
बाघों के साथ शावकों को खुले जंगल में घूमते हुए देखकर सचिन बेहद उत्साहित दिखाई दिए। ताडोबा पर्यटन के अनुभव को लेकर सचिन ने कहा “ताडोबा का अनुभव कभी न भूलने वाला है।”सचिन अपनी पत्नी अंजलि और दो दोस्तों के साथ बांबू रिज़ॉर्ट में ठहरे थे।
शुक्रवार को प्रवेश के बाद पहली सफारी में सचिन को कोई बाघ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने शनिवार सुबह फिर उसी मार्ग से सफारी की, जहाँ बाघिन बिजली और उसकी साथी बबली नजर आईं, जिन्हें देखना बहुत दुर्लभ माना जाता है। उसी दिन शाम की सफारी में नर बाघ युवराज दिखाई दिया। सचिन उसे बेहद शांति और सौम्यता से चलते हुए देख पाए।
रविवार सुबह अंतिम सफारी के दौरान सचिन को बिजली के तीन शावकों के दर्शन भी हुए। ये शावक इस समय ताडोबा का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं। उन्हें खेलने और दौड़ते देखने के बाद सचिन के चेहरे की खुशी साफ झलक रही थी।
सचिन लगभग हर साल ताडोबा आते हैं और छोटी तारा, बिजली, रोमा, मोगली, युवराज और बलराम जैसे बाघों को देखने के लिए विशेष समय निकालते हैं। इस वर्ष का दौरा उनके लिए खास रहा क्योंकि लगातार तीन सफारियों में चार अलग-अलग बाघ दिखाई दिए।
ये भी पढ़े: गोसीखुर्द प्रकल्प से पानी रोकने पर भड़के किसान, ब्रह्मपुरी में सिंचाई विभाग के कार्यालय में जड़ा ताल
दो दिन की सफारी पूरी करने के बाद सचिन रविवार दोपहर स्वयं कार चलाकर ताडोबा से नागपुर के लिए रवाना हुए। अलविदा के दौरान उन्होंने कहा
“यह टूर यादगार था क्योंकि मुझे बिजली, बबली, युवराज और शावकों को देखने का सौभाग्य मिला।”
ताडोबा से निकलने के बाद सचिन ने नागपुर के रास्ते में कुही-मांढल के पास गोठनगांव क्षेत्र में एक छोटी सफारी भी की। वहाँ के प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने के बाद वे नागपुर पहुंचे और मुंबई के लिए रवाना हो गए।