अगले 5 दिनों में विदर्भ समेत चंद्रपुर में धुआंधार बारिश (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur News: सितंबर महीना बीतने को मानसून थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले पांच दिनों में समूचे विदर्भ में जोरदार बारिश और बिजली गिरने की घटना को लेकर चेताया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 से 26 सितंबर के बीच विदर्भ के कुछ स्थानों पर मूसलाधार तो कुछ स्थानों पर अतिमूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा मेघगर्जना, बिजली कडकडाहट और 40-50 किमी प्रतिघंटे के रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बीच आज बुधवार को शहर समेत जिले के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का नजारा देखने को मिला। दोपहर के समय शहर में हलकी बारिश हुई वही शाम 7 बजे के बाद बादलों की गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन पर इसका असर पड़ा है। मौसम विभाग की चेतावनी के चलते अगले पांच दिनों में बारिश नवरात्र उत्सव के उत्साह पर पानी फेर सकती है। शहर समेत जिले में कई स्थानों पर दांडिया, गरबा समेत माता का जागरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए है। आयोजकों को चिंता सता रही है कि बारिश का ऐसा ही रौद्र रूप रहा तो उनके आयोजन में खलल पड सकता है।
देवी भक्तों की तरह किसान वर्ग भी बारिश को लेकर चिंतित है। खरीफ की फसल कई जगहों पर विकसित होने के स्तर पर पहुंच गई और बारिश के कारण कपास, सोयाबीन ही नहीं धान की फसल बर्बाद हो सकती है। किसानों को गीला अकाल का डर सता रहा है। अगले पांच दिनों में भारी बारिश से बडे पैमाने पर नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता है।
पिछले कुछ दिनों से जिले और अन्य जगहों पर बारिश की तीव्रता बढ़ गई है। ऐसे में इरई बांध अपने जलस्तर तक पहुँच गया है। आगे के संभावित खतरे से बचने के लिए, बुधवार (24 फरवरी) दोपहर के आसपास इरई बांध के 2 गेट 0।25 मीटर तक खोल दिए गए, सीएसटीपीएस के जनसंपर्क अधिकारी भूषण शिंदे ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़े: जोरदार होगी वापसी की बारिश, महाराष्ट्र में भारी वर्षा की चेतावनी, 26 सितंबर से फिर लगेगी झड़ी
सीएसटीपीएस प्रशासन ने पद्मापुर, किटाली, मासाला, पडोली, यशवंतनगर, दाताला, आरवट, नांदगांव पोडे, भटाली, वडोली, चिचेली, कढोली, पायली, विचोड़ा, खैरगांव, दसुरला, विचोदा बुजुर्ग, आंभोरा, लखमापुर, कोसरा, खुटाला हडस्ती चारवत, कवठी, चेक तिरवंजा, देवाडा, चोराला, हिंगनाला, चिंचोली, मिनगांव, वडगांव, चंद्रपुर, माना और इराई में नदी के किनारे रहने वाले सभी नागरिकों को चेतावनी जारी की है। नागरिकों से नदी क्षेत्र से दूर रहने की अपील की गई है।