फैसला : फसलों को मिलेगा गोसीखुर्द दाहिनी नहर का पानी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Brahmapuri Farmers Protest: ग्रीष्मकालीन फसलों को सिंचाई सुविधा के तहत गोसीखुर्द दाहिनी नहर का पानी उपलब्ध कराने पर विभाग ने सहमति जताई है। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में 20 नवंबर तक निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इस मांग को लेकर ब्रह्मपुरी क्षेत्र के किसान आंदोलन कर रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने किसानों से आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध भी किया है।
नागपुर स्थित गोसीखुर्द दाहिनी नहर विभाग, विदर्भ सिंचाई विकास निगम के सायगाटा कार्यालय में आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में पानी छोड़ने के मुद्दे पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयुक्त सचिव विनोद झोड़गे द्वारा 30 अक्टूबर 2025 को लिए गए निर्णय को रद्द करने और वर्ष 2025-26 के मौसम के लिए नहर से पानी छोड़े जाने की मांग पर विचार किया गया।
इस ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए, गोसीखुर्द दाहिनी नहर संभाग, ब्रह्मपुरी के कार्यपालक अभियंता ने जवाब दिया है कि गोसीखुर्द परियोजना के मुख्य अभियंता (जल संसाधन विभाग, नागपुर) द्वारा 20 नवंबर तक ग्रीष्म ऋतु में दाहिनी नहर से पानी छोड़ने के संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़े: बल्लारपुर में नए सिविल न्यायालय भवन निर्माण का भूमिपूजन, न्यायमूर्ति अनिल किलोर की प्रमुक उपस्थित
चर्चा के दौरान विनोद झोड़गे, योगेश्वर ठाकरे, डॉ. संजय परद्वार, प्रतीक डांगे, लोमेश मेश्राम, भैयाजी पाल सहित ब्रह्मपुरी संभाग के लगभग 300 किसान उपस्थित थे। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 20 नवंबर तक किया गया वादा पूरा नहीं हुआ, तो वे सायगाटा स्थित गोसीखुर्द दाहिनी नहर परियोजना कार्यालय पर ताला लगा देंगे और मुख्य राजमार्ग पर सड़क जाम करेंगे।