रहमतनगर STP (फोटो नवभारत)
Chandrapur Sewage Treatment Plant News: चंद्रपुर जिले के रहमतनगर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से बुधवार को हुई क्लोरिन गैस की रिसाव की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। अचानक हुए इस रिसाव से रहमतनगर बस्ती में तेज दुर्गंध फैल गई और लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
कई निवासियों को दम घुटने, उल्टियां और चक्कर आने जैसी समस्या का सामना करना पड़ा। हालात बिगड़ते देख प्रशासन और स्थानीय नागरिकों की मदद से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा।
घटना के बाद तत्काल निर्णय लेते हुए इस 50 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को बंद कर दिया गया है। प्लांट की जिम्मेदारी संभालने वाले सीटीपीएस प्रशासन ने एक विशेषज्ञ जांच कमेटी गठित की है, जो गैस रिसाव के कारणों की जांच कर रही है।
कमेटी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह दुर्घटना लापरवाही का नतीजा थी या तकनीकी खराबी के कारण हुई। फिलहाल जांच जारी है और कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही प्लांट को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।
रहमतनगर बस्ती के नागरिकों ने इस घटना के बाद जोरदार विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि प्लांट से गैस रिसाव जैसी घटनाएं उनके जीवन के लिए खतरा बन सकती हैं। इसीलिए अब लोग मांग कर रहे हैं कि इस प्लांट को घनी बस्ती से हटाकर किसी अन्य सुरक्षित जगह स्थानांतरित किया जाए। घटना के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है और मनपा प्रशासन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया जा रहा है।
यह प्लांट नगर निगम द्वारा शहर से जमा गंदे पानी को प्रक्रिया कर उद्योगों, विशेषकर ताप बिजलीघर (सीटीपीएस), को आपूर्ति करता है। रोजाना 50 एमएलडी पानी यहां से ट्रीटमेंट कर पाइपलाइन द्वारा बिजलीघर तक भेजा जाता है। इस पानी का उपयोग बिजली उत्पादन में होता है। फिलहाल प्लांट बंद होने के कारण सीटीपीएस प्रशासन को पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है और अब बिजली उत्पादन सुचारू रखने के लिए इराई डैम से अतिरिक्त पानी लेना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:- …तो राख हो जाते 30 यात्री! चलती बस से अचानक निकलने लगी चिंगारी, फोटो देख कांप जाएगी रूह
विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर सैंपल लिए हैं। गैस रिसाव की तीव्रता और उसकी वजहों का अध्ययन किया जा रहा है। यह टीम यह भी देख रही है कि प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कमी तो नहीं रही। फिलहाल कमेटी अंतिम निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है, लेकिन उम्मीद है कि रिपोर्ट आने के बाद ही प्लांट को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।
रहमतनगर STP से हुई गैस रिसाव की घटना ने नगर निगम की कार्यप्रणाली और सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर स्थानीय लोगों की सुरक्षा प्राथमिक मुद्दा है, वहीं दूसरी ओर बिजली उत्पादन के लिए आवश्यक पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। अब देखना यह होगा कि जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट में क्या निष्कर्ष देती है और प्रशासन लोगों के आक्रोश को शांत करने के लिए क्या कदम उठाता है।