पुणे नगर निगम आयुक्त नवल किशोर राम (सौ. सोशल मीडिया )
Pune Municipal Corporation Commissoner: शहर की सड़कों और चौक-चौराहों पर बढ़ते ट्रैफिक जाम से नागरिकों को राहत देने के लिए पुणे महानगरपालिका आयुक्त नवल किशोर राम लगातार कदम उठा रहे है। अब उन्होंने इस दिशा में विशेष कदम उठाया है।
उन्होंने एक आदेश जारी शहर के 32 प्रमुख मार्गों और 22 चौक-चौराहों का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर सोमवार तक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश रोड विभाग के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया हैं। पुणे में ट्रैफिक जाम अब एक गंभीर समस्या बन चुकी है। शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक पहुंचने में नागरिकों को अपेक्षाकृत कई गुना अधिक समय लग रहा है। रोजाना घंटों वाहन चालकों को सड़कों पर फंसे रहना पड़ रहा है। कई मार्गों पर लगातार वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रहती हैं। इसकी वजह से नागरिकों का समय, ऊर्जा और धन तीनों ही बर्बाद हो, रहा हैं।
यदि गड्ढे सही ढंग से भरे जाएं, अतिक्रमण पर कार्रवाई हो और पानी निकासी की व्यवस्था मजबूत की जाए तो लगने वाले ट्रैफिक जाम में निश्चित रूप से सुधार होगा। साथ ही नए मार्गों का निर्माण और सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था मजबूत करना भी जरुरी है। पुणे जैसे तेजी से बढ़ते शहर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले वर्षों में यह समस्या और गंभीर रूप धारण कर सकती है। आयुक्त नवल किशोर राम द्वारा उठाया गया यह कदम पुणेकरों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें :- पुणेकरों को मिलेगा Diwali Bonus, हिंजवड़ी-शिवाजीनगर मेट्रो रूट का 90 प्रतिशत काम पूरा
आयुक्त नवल किशोर राम ने रोड विभाग और अन्य सम्बद्ध विभागों को आदेश दिया है कि शहर के सभी प्रमुख मार्गों का वास्तविक निरीक्षण कर यह पता लगाया जाए कि ट्रैफिक जाम के मुख्य कारण क्या हैं। इसके बाद एक ठोस रिपोर्ट तैयार कर 22 सितंबर तक उन्हें रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर ट्रैफिक जाम कम करने के लिए महापालिका आगे की रणनीति बनाएगी। ट्रैफिक जाम के मामले में पुणे का नाम दुनिया के शीर्ष 10 शहरों में शामिल है।